इंदौर के सदर बाजार इलाके में बीई के 20 वर्षीय छात्र निकिल गजरे ने आत्महत्या कर ली। निकिल वैष्णव कॉलेज से बीई की पढ़ाई कर रहा था और फर्स्ट सेमेस्टर में चार विषयों में बैक आने से मानसिक दबाव में था। गुरुवार सुबह उसके बड़े भाई ऋषभ ने उसे फांसी पर लटका पाया। परिवार उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।निकिल के मामा प्रमोद ने बताया कि वह अपने माता-पिता और भाई के साथ इंदौर में रहता था। मूल रूप से परिवार सनावद का रहने वाला है। निकिल के पिता रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। इंदौर के सदर बाजार इलाके की बाम्हबाग कॉलोनी में नशे में तेज रफ्तार कार ने कोहराम मचाया। रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना में एक कार (MP09CR4633) ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों—तीन एक्टिवा और एक बाइक—को टक्कर मारकर पूरी तरह चकनाचूर कर दिया। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए एक कॉस्मेटिक्स शॉप और एटीएम में घुस गई।घटना की तेज आवाज से इलाके के लोग बाहर आ गए। कार में पांच युवक सवार थे जिनमें से दो मौके से फरार हो गए। गुस्साए स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।दुकान की मालकिन किरण दासी ने बताया कि हादसे में उनकी कास्मेटिक्स शॉप का काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर में एक ठग के खिलाफ गाड़ी हेरफेर का दूसरा मामला सामने आया है। भंवरकुआ पुलिस ने शुभम नागर पर सतना निवासी शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया की शिकायत पर कार्रवाई की है। शिकायत के अनुसार शुभम ने शैलेन्द्र की थार जीप को किराए पर लेने के बहाने 24 अक्टूबर को एग्रीमेंट किया। शुरुआत में शुभम ने 45 हजार रुपये किराया दिया लेकिन बाद में न तो किराया दिया और न ही गाड़ी लौटाई। इंदौर के परदेशीपुरा की प्रियंका लिखार (25) ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुद को ट्रांसजेंडर बताने वाली प्रियंका का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद उनके भाई मां और बहन उन्हें 3 करोड़ की पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए बताया कि उन्हें घर से निकालने की साजिश रची जा रही है। इंदौर के डॉलर मार्केट में सैकंड हैंड मोबाइल का व्यापार करने वाले लखन खुबानी का बैंक खाता पिछले दो साल से फ्रीज है। खाते में तीन लाख रुपये अटके हुए हैं लेकिन बार-बार कोशिश के बाद भी इसे चालू नहीं किया जा सका।लखन ने बताया कि समस्या तब शुरू हुई जब उन्होंने 21700 रुपये में एक आईफोन बेचा और पेमेंट उनके खाते में आया। कुछ समय बाद गुजरात क्राइम ब्रांच की मेल के आधार पर बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया। बैंक ने बताया कि इस राशि में से 7638 रुपये साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए थे।