इन्दौर (ईएमएस) अपनी पत्नी सास व सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर फोटोग्राफी का व्यवसाय करने वाले नितिन पिता बाबूलाल पडियार उम्र सत्ताईस साल निवासी शीतल नगर ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके और उसके परिवार के खिलाफ पत्नी द्वारा राजस्थान के कुचामन थाने में झूठे दहेज प्रताड़ना का केस लगाये जाने से वह परेशान था। आत्महत्या करने से पहले उसने दस पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने राजस्थान पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके द्वारा 50 हजार की रिश्वत नहीं देने पर पुलिस ने उसके भाई व मां को भी आरोपी बना दिया। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का था। नितिन की आत्महत्या के इस मामले में आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने आज मरीमाता चौराहा पर नितिन को न्याय दिलाने के लिए चक्का जाम कर दिया उनकी मांग है कि प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको फांसी दी जाए।