हैदराबाद के मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra हैदराबाद में पहुंची। कहां पर उन्होंने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और उसके बाद की कुछ तस्वीरों को शेयर किया। जिसमे प्रियंका चोपडा भक्ति में लीन दिखाई दी दरअसल प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी। यहां पर उन्होंने कुछ तस्वीरों को खिंचवाया और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया । सारा अली के साथ रिश्ते में हैं अर्जुन बाजवा!: सारा अली खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन बाजवा ने पहली बार एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में जो लिखना है लिखें। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। टीम वरिंदर चावला के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा- लोगों को जो भी लिखना है वे लिखेंगे। यह उनका काम है। वे अपना काम कर रहे हैं। मैं बस अपने आप पर और मुझे क्या करना है इस पर फोकस करता हूं। सच में यह सब मुझे परेशान नहीं करता है। रेमो डिसूजा को मिली जान की धमकी की खबर अफवाह कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने मौत की धमकी मिलने की खबरों को खारिज कर दिया है। एक बातचीत में लिजेल ने कहा- यह झूठ है ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इसे (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी के ई-मेल आईडी पर किसी और चीज के बारे में एक स्पैम ई-मेल मिला जिसके बारे में हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया। साइबर सेल इसकी जांच कर रही है और उन्हें भी लगता है यह स्पैम है। रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया में गालीगलौज MTV रोडीज का नया सीजन 11 जनवरी से ऑन एयर हुआ है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती को दूसरी गैंग लीडर नेहा धूपिया को गाली देते देखा गया है। इसके चलते दोनों में लड़ाई हो गई है। एक टास्क के दौरान बातचीत से पूरा माहौल गरमा गया और बहसबाजी शुरू हो गई। बाकी दूसरे गैंग लीडर भी दंग रह गए।