Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2025

मध्य प्रदेश सरकार के एक बड़े अधिकारी के घर में घुसा चोर वीवीआईपी इलाके चार इमली में चोरों की एंट्री भोपाल का चार इमली इलाका राजधानी का वीवीआईपी और सुरक्षित इलाका माना जाता है लेकिन अब यहां भी चोरों की एंट्री हो चुकी है बुधवार की रात में मध्य प्रदेश सरकार के एक बड़े अधिकारी के घर में चोर घुस गया था उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन का बंगला भोपाल के चार इमली इलाके में है. जहां बुधवार की देर रात एक चोर ढाई बजे के आसपास सरकारी आवास में घुसा था. लेकिन ना चोर के घुसने की आहट मिलते ही घर में मौजूद सदस्यों ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को कर दी. लेकिन जब तक हबीबगंज थाने की पुलिस पहुंचती उससे पहले ही चोर मौके से भाग निकला. हाईकोर्ट ने कहा- कलेक्टर से वसूल सकते हैं राशि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता अंतराम अवासे का जिलाबदर आदेश खारिज कर दिया। साथ ही उनकी याचिका स्वीकार कर राज्य सरकार पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। यह राशि कलेक्टर से वसूलने के लिए अधिकार भी दिए गए है।जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर राजनीतिक दबाव में आकर ऐसी कार्रवाई की गई है तो यह न्यायोचित नहीं है। कैंसल की जीतू यादव के समर्थक पिंटू की जमानत याचिका इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर उनकी पत्नी बेटे और मां के साथ बदसलूकी करने के आरोपित पिंटू रावेकर की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने निरस्त कर दी। सत्र न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन निरस्त करने के बाद आरोपित ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।एडवोकेट राजेश जोशी ने बताया कि गुरुवार को न्यायमूर्ति संजीव कालगांवकर की पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। हमने कोर्ट को बताया कि 40 नामजद आरोपित हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 18 ही गिरफ्त में आए हैं। शेष 22 अब भी फरार हैं। स्कूल टीचर ने बच्चों का किया यौन शोषण विदिशा जिले के सिरोंज में स्कूली बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप एक निजी स्कूल के टीचर पर है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो परिजन तक पहुंचे। जिसके बाद माता-पिता ने बच्चों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था।पीड़ित बच्चों के परिवार के अनुसार आरोपी शिक्षक सत्यम रघुवंशी (25) स्कूल में पढ़ाने के बाद ट्यूशन भी पढ़ाता था। वहां बच्चों को रोककर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। वह बच्चों को धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो उनके परिवार को मार डालेगा स्कूल में उनकी दोस्ती खत्म करा देगा और उन्हें फेल कर देगा। सीहोर के फुटबॉलर का एपी यूथ लीग में चयन सीहोर के प्रतिभाशाली फुटबॉल स्ट्राइकर युवराज कन्नोजिया ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हैदराबाद में होने वाली जूनियर मध्यप्रदेश यूथ लीग फुटबाल प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया है। चर्च मैदान के इस होनहार खिलाड़ी ने पहले ही कोलकाता जबलपुर और जम्मू-कश्मीर में आयोजित तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बैंक अधिकारी की हादसे में मौत पर 1.05 करोड़ का मुआवजा इंदौर में संत रविदास और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं हटाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने विरोध जताया है। उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन पर साठगांठ करके प्रतिमाएं हटाने का आरोप लगाया। दिग्विजयसिंह ने कहा कि इसका अनावरण भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया था पर प्रतिमाएं हटाने पर हार्डिया सहित किसी भी भाजपा नेता ने विरोध नहीं जताया। कई जिलों के तापमान में इजाफा देखने को मिला दक्षिण-पूर्वी हवाओं ने मध्यप्रदेश से ठंड जैसे गायब कर दी है। गुरुवार को जबलपुर खरगोन-खंडवा समेत 7 शहर ऐसे रहे जहां दिन का तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। वहीं रात में पारा 16 डिग्री रहा। पिछले 6 दिन से ऐसा ही मौसम है। हालांकि शनिवार से मौसम फिर बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी से तेज ठंड का एक और दौर शुरू होगा जो पूरे सप्ताह रहेगा।