Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2025

3. जबलपुर के भंवरताल पार्क में NSBRD ग्रुप ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मदद से 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ग्रुप के विष्णु विनोदिया ने बताया कि यह शिविर पिछले 19 वर्षों से आयोजित हो रहा है। एकत्रित रक्त थैलीसीमिया और सिकिलसेल से पीड़ित बच्चों को दिया जाता है। युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। 4. जबलपुर विकास प्राधिकरण में 5 ठेकेदारों द्वारा फर्जी बिल लगाकर 37 करोड़ रु की हेराफेरी के मामले में EOW ने मामला दर्ज किया है। ठेकेदारों ने इंडियन ऑयल सहित अन्य कंपनियों के 100 से अधिक फर्जी इनवॉइस का इस्तेमाल कर भुगतान लिया। 2023 में PWD की शिकायत पर EOW ने जांच कर सभी बिल फर्जी पाए। ठेकेदारों ने जबलपुर और मंडला की सड़कों के भुगतान में इन बिलों का इस्तेमाल किया। EOW अधिकारियों ने ठेकेदारों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे शासन को 37 करोड़ का नुकसान हुआ है।