Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jan-2025

ऋषिकेश में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर मौजूद बीएलओ कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है शुक्रवार को बीएलओ कौशल्या बिष्ट अपनी कई सहयोगियों के साथ मिलकर ऋषिकेश कोतवाली पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें बताया कि 23 जनवरी को वह वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनाव की ड्यूटी कर रही थी। उत्तराखंड में जल्द ही यूसीसी लागू हो जाएगा कयास लगाए जा रहे है कि 26 जनवरी को परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी लागू करने का ऐलान कर देंगे यूसीसी को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता टिहरी से विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि यूसीसी में खासकर महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है और सभी के लिए यूसीसी एक अच्छी पहल है इसमें विवाहों के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है उसके साथ साथ उत्तराधिकार को लेकर साथ ही लिव इन रिलेशनशिप के लिए भी कानून है वहीं मुस्लिम महिलाओं का भी खास ख्याल रखा गया है जिसमें तीन तलाक हलाला और ईदत्त को बैन किया गया हैं। नगर निकाय चुनाव में हरिद्वार के अलग अलग नगरों महानगरों में मतदान के दौरान प्रशासन पर मारपीट और भेदभाव पूर्ण चुनाव के आरोप लगे है जिसे लेकर विपक्ष और निर्दलीय नेताओं में भारी रोष देखने को मिला विधायक दहाड़े मारकर रोई और सरकार को खूब जमकर कोसा चीख पुकार शोर शराबा और छाती पीट पीटकर दहाड़े मार रही ये महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि उत्तराखंड के दिवंगत कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र राकेश की पत्नी और हरिद्वार जिले की भगवानपुर विधानसभा से तीन बार की विधायक ममता राकेश है दरअसल आपको बतादे कि भगवानपुर नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान ही कांग्रेस विधायक ने चुनाव में गड़बड़ी के इल्ज़ाम सत्ता पक्ष और प्रशासन पर लगाए थे और कल जब मतदान चल रहा था तो वार्ड नंबर 5 में दोपहर से ही बाहरी लोगों द्वारा वोटर्स को धमकाने की बातें और वीडियो सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने 5 बजते ही मीडिया को जबरदस्ती बाहर निकाल कर लाइन में लगे सैंकड़ों वोटर्स को लाठी चार्ज करके भगा दिया प्रदेश में आगामी दिनों में शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारी लगातार जारी हैं विभाग की तरफ से अब खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे ट्रैक को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है राजधानी देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि ट्रैक बनकर तैयार है और अगले दो दिन इस पर मार्किंग की जानी है। ट्रैक बना रहे विशेषज्ञों ने खेल मंत्री रेखा आर्या को बताया कि इस ट्रैक में अब इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई गई है।जिससे इसे अब स्मार्ट ट्रैक के नाम से बुलाया जाएगा। सरोवर नगरी नैनीताल से 65 किलोमीटर दूर उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न प्रदेशों के खिलाडियों के साथ ही कोच एवं टेक्निकल स्टाफ का आगमन प्रारम्भ हो गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में ट्रेन द्वारा तमिलनाडू मध्यप्रदेश दिल्ली आन्ध्रप्रदेश हरियाणा एवं मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन के खिलाडियों एवं कोच सहित टेक्निकल स्टाफ का आगमन हुआ। जिला प्रशासन एवं खेल महकमे के अधिकारियों द्वारा खिलाडियों का फूल मालाओें के साथ स्वागत किया गया साथ ही रेलवे स्टेशन पर छोलिया टीम द्वारा भी छोलिया नृत्य कर भव्य स्वागत किया गया। खिलाडियों द्वारा बताया गया कि ट्रायथलॉन गेम्स में साइकिलिंग रेसिंग एवं स्विमिंग प्रतियोगितायें होनी है। वनों को आग से बचाये रखने के लिये बड़कोट रेंज लगातार कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में आज रेंज कार्यालय में दर्जनों ग्राम के ग्राम प्रधानों व सामाजिक संस्थाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वनों को आग से बचाने व ग्रामीणों की सहभागिता को निश्चित किया गया। ओर वनों को हिफ़ाजत के साथ आग मुक्त रखने का संकल्प लिया गया। वहीं गोष्ठी में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने भी जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही वनाग्नि के दौरान वनकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन दिया।