Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2025

जिले के रट्टा गांव में 23 जनवरी को पानीपुरी खाने से तीन दर्जन लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। इनमें 17 बच्चे और दर्जनभर ग्रामीण शामिल हैं। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक की पानीपुरी दुकान से ग्रामीणों और बच्चों ने पानीपुरी खाई थी। देर रात से उल्टी दस्त और चक्कर की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिशु वार्ड और मेडिकल वार्ड में इलाज जारी है। उप सरपंच जितेंद्र राणा ने बताया कि बीमारों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है जबकि चार बच्चों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर जिला उपार्जन समिति के संयुक्त जांच दल ने माँ कमला देवी राइस मिल गर्रा की जांच की। जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल ने बताया कि मिल संचालक विशाल गंगवानी ने कस्टम मिलिंग 2024-25 के लिए नागरिक आपूर्ति निगम से 90 लॉट का अनुबंध किया था। जांच में 19 लॉट धान उठाने और 10 लॉट सीएमआर जमा करने की पुष्टि हुई मिल परिसर में 16.85 लॉट धान भौतिक रूप से पाई गई लेकिन 7.85 लॉट यानी 3399 क्विंटल धान अधिक मिली। इसके अलावा 23 जनवरी को उठाई गई 6 लॉट धान मिल में नहीं मिली। मौके पर पंचनामा तैयार कर प्रकरण दर्ज किया गया। बालाघाट जिले में फीस वृद्धि के मामलों में कलेक्टर मृणाल मीना ने सख्त कदम उठाए हैं। 2021 से 2025 के सत्र में 11 से 15% तक फीस वृद्धि करने वाले 45 स्कूलों पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्कूल या तो चालू सत्र में फीस समायोजन करें या बढ़ाई गई फीस वापस लौटाएं। कार्रवाई में परिवर्तन मिशन स्कूल पीएस अन्नपूर्णा विद्या पीठ सोनपुरी विक्रमादित्य विद्यापीठ सिहोरा युगशक्ति विद्यालय गढ़ी विवेक ज्योति ज्ञानपीठ बालाघाट और वल्कन वैली इंग्लिश स्कूल कटंगी समेत कई स्कूल शामिल हैं। बिरसा क्षेत्र की स्कूलों पर भी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतने का आश्वासन दिया है। बालाघाट के परसवाड़ा विकासखंड के बघोली गांव की 22 वर्षीय सुलकन बाई बैगा ने 22 जनवरी को जिला अस्पताल में अपनी 10वीं संतान को जन्म दिया। बैगा समुदाय की नसबंदी पर प्रतिबंध के कारण सुलकन बाई का ऑपरेशन नहीं किया गया। सुलकन जो अनपढ़ हैं और मजदूरी करके परिवार चलाती हैं ने बताया कि उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने पुष्टि की कि बैगा समुदाय की महिलाएं स्वेच्छा से नसबंदी करा सकती हैं। मां और बच्ची स्वस्थ हैं और उनकी विशेष देखभाल की जा रही है। ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिवस और संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 24 जनवरी को देशभर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसी क्रम में बालाघाट केमिस्ट संगठन ने कमला नेहरू महिला मंडल में रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 50 से अधिक केमिस्ट व ड्रगिस्ट ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज पांडे औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह आरएमओ डॉ. परेश उपलव एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश सोनी और सचिव संदीप पिछोड़े उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी लंबित मांगों के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन की अध्यक्ष अंजली बिसेन ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो 5 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने की अपील की। भारतीय संस्कृति की विशेष परंपरा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सभागार में 24 जनवरी को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती और पूजन से हुआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या पूजन के तहत देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर पखारे गए। महिलाओं ने भक्ति भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। तिलक वंदन कर अखंड सौभाग्य और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। यह परंपरा पेशवा साम्राज्य के समय से महिलाओं के आपसी मिलन और धार्मिक वातावरण को संजोए रखने का प्रतीक है। आयोजन में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शासकीय महाविद्यालय लामता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉक्टर सुनीता वैद्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डुलेश्वरी टेम्भरे एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती चित्रमाला भिमटे के नेतृत्व में किया गया संगोष्ठी का विषय बालिकाओं का स्वास्थ्य एवं उनकी वर्तमान स्थिति विषय पर आंगनवाड़ी लामताभोंडवा और खैरा की कार्यकर्ताओं के द्वारा इस विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया