Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2025

बाघ-तेन्दुओं के बीच गुजरा जीवन अब दिल्ली में सम्मानित होगी झुंन्नी बाई एक ऐसी महिला जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से बाघ तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों के बीच में रहकर उनकी सुरक्षा के साथ अपना जीवन यापन कर रही है। पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में पदस्थ झुंन्नी बाई जो कि छिंदवाड़ा के ग्राम पूल-पूल डोह निवासी इस बार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर सम्मानित होगी । उन्होंने बताया कि जिस कोर क्षेत्र में वह कार्य कर रही है। उस जगह पर उस महिला को अनेकों बार बाघ तेंदुआ सहित अन्य जानवरों का सामना भी हुआ है। उसके बाद भी वह निडरता के साथ बखूबी से अपने कार्य को कर रही है। बता दे कि झुंन्नी बाई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष शेषराव यादव का भोपाल से छिंदवाड़ा लौटने पर शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। इमलीखेड़ा पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल-मालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की अपील की। उनका काफिला जैसे-जैसे शहर में आगे बढ़ा वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह स्वागत किया। बता दे कि एक दिन पूर्व ही भाजपा आलाकमान ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय जिला पंचायत सभा कक्ष में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ को जानकारी से अवगत कराते हुए जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विभाग के सम्बंधित अधिकारीयो को निर्देशित करें कि जो ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान न करें केवल उसी के घर कनेक्शन को काटा जाए। पूरे ग्राम का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए। साथ ही तामिया के बीएमओ को हटाने निम्न जल स्तर में सुधारअमरवाड़ा क्षेत्र के डिलेवरी सेंटर शुरू करने गेंहू खरीदी एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हारउपाध्यक्ष अमित सक्सेना जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के जनपद सदस्य मौजूद रहे। एफ.सी.आई.सी.डब्ल्यू.सी.एवं कोंकण रेलवे की बैठक सम्मिलित हुए सांसद सांसद बंटी विवेक साहू ने संसद की स्थायी समिति कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के चार दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को गोवा में ही एफ.सी.आई. सी.डब्ल्यू.सी.कोंकण रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करके उनके सुझावों को सुनते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान सांसद श्री साहू के साथ समिति के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के अधिकारियों उपस्थित थे। गोवा में प्रवास के दौरान सांसद श्री साहू ने बी.आई.एस. लोबोरेटरी और एफ.सी.आई. के गोडॉउन का निरीक्षण और अवलोकन भी किया उन्होंने एफ.सी.आई.गोदाम के अधिकारियों से कहा गया कि अनाज के भंडारण की ऐसी व्यवस्था की जाए जिसमें ना तो अनाज सडे और ना ही उसकी चोरी इत्यादि हो। इसके साथ ही यह भी कहा कि भंडारण एवं वितरण केंद्रॊं तक पहुंचाने की भी उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। सांसद ने पर्वतारोही भावना को एक और उपलब्धि पर दी शुभकामनाएं सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले की तामिया निवासी पर्वत रोही भावना डेहरिया को एक और उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। सांसद श्री साहू ने कहां कि मेरे संसदीय क्षेत्र की युवा पर्वतारोही एवं मेरी छोटी बहन भावना डेहरिया ने एक और उपलब्धि हासिल कर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन किया है। बता दे कि भावना ने 22 जनवरी को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकॉनकागुआ (6961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। भावना ने यह उपलब्धि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्षों को समर्पित की है। में भावना की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ एवं ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। आनंद उत्सव के तहत निगम कर्मियों ने परंपरागत खेलों का लिया आनंद मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार रआनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी तक आयोजित आनंद उत्सव 2025 के तहत नगर निगम योजना कार्यालय के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निगमायुक्त सीपी राय के निर्देश पर कुर्सी दौड़ नींबू दौड़ और जलेबी रेस जैसे परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ इस आयोजन में वित्त उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव योजना प्रभारी महेश साहू सिटी मैनेजर उमेश पयासी समेत सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल पुलिस जवानों ने दिखाया जोश जिला मुख्यायल के पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारी जोरों पर है। इसी को लेकर शुक्रवार को परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। परेड के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसपी अजय पाण्डे जनसपंर्क अधिकारी सहित पुलिस जवान मौजूद रहे। इस समारोह को लेकर पुलिस ने 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान परेड ग्राउंड की ओर जाने वाली आसपास की कई सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहेंगी। साथ ही कई सड़कों का ट्रैफिक दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। ABVP ने कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को पीजी कॉलेज परिसर विभिन्न समस्याओं को लेकर के धरना प्रदर्शन किया। विधार्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बताया की कॉलेज परिसर गेट को बंद करने विभागों की नियमित कक्षाएं लगाने समय सारणी का पालन प्राध्यापकों की संख्या बढ़ाने SC/ST छात्रों को छात्रवृत्ति व स्टेशनरी उपलब्ध कराने पेयजल और स्वच्छता की उचित व्यवस्था ऑडिटोरियम के नवीनीकरण और खेल सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन किया है । यदि हमारी मांगो का जल्द निराकरण नही किया जाता है तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से लोकसभा विधानसभा या स्थानीय चुनावों में मतदान अवश्य करने और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सभी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराएं हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है लेकिन अवकाश के कारण इस वर्ष शपथ कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष चौरे ने बताया कि (ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्र सेवा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजित इस शिविर में आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक दीपक खंडेलवाल और स्टाफ का विशेष योगदान रहा। शिविर में सचिव अजय मालवीय कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल प्रवीण लांबा सुनील शुक्ला अर्पणा तेलंग आशीष संभारे दीपक बाजपेयी महबूब ललनी विवेक अग्रवाल सहित जिले के केमिस्ट सदस्य उपस्थित रहे।