Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
25-Jan-2025

शाहरुख ने कार्तिक आर्यन की दी होस्टिंग टिप्स एक्टर शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन शुक्रवार शाम मुंबई में IIFA 2025 के प्री-इवेंट में शामिल हुए। इस मौके पर शाहरुख को कार्तिक को होस्टिंग टिप्स देते हुए देखा गया। उन्होंने एक्टर को राजस्थानी भी सिखाई शाहरुख और कार्तिक का यह वीडियो IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही भी मौजूद रहीं कार्तिक आर्यन इस साल राजस्थान के जयपुर में IIFA के 25वें संस्करण की मेजबानी करने वाले हैं। यह सेरेमनी 8 और 9 मार्च को होगी। शाहिद ने फिल्मों में आने के लिए 250 ऑडिशन दिए शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में आने के स्ट्रगल को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में स्ट्रगल करते हैं वह देश के टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम करके अपनी जर्नी की शुरुआत करते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे 250 ऑडिशन देने पड़े थे। काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और काफी नाम कमाया। बिग बॉस-18 के ग्रैंड फिनाले का TRP 3.1 रहा बिग बॉस-18 का ग्रैंड फिनाले ब्लॉकबस्टर रहा। इस एपिसोड ने 3.1 TRP हासिल की। इससे पिछले कई साल के रिकॉर्ड भी टूट गए फिनाले के फाइनलिस्ट में एक्टर करण वीर मेहरा विवियन डीसेना और फिटनेस ट्रेनर रजत दलाल थे। तीनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इसमें करण बाजी मार गए और विनर का खिताब अपने नाम किया। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट 5 चोटों का जिक्र एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ कलाई गर्दन कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है रिपोर्ट में कहा गया है चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।