Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Jan-2025

शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का माहौल आज शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का माहौल रहा। निफ्टी 152 अंकों की गिरावट के साथ 22940 पर और सेंसेक्स 490 अंकों की गिरावट के साथ 75700 पर खुला। यह गिरावट कमजोर कॉर्पोरेट कमाई अमेरिकी ट्रेड टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और एफआईआई द्वारा बिकवाली के कारण आई है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। कदम पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाया गया सरकार ने व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन खरीदने पर बड़ी छूट की घोषणा की है। पुराने वाहनों को कबाड़ करने पर प्राइवेट वाहनों पर 25% और कमर्शियल वाहनों पर 15% छूट दी जा रही थी। अब यह छूट बढ़ाकर 50% तक की जा सकती है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाया गया है। डीएलएफ के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही बाजार में गिरावट के बावजूद डीएलएफ के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर 5% की बढ़त के साथ 731 रुपये तक पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डीएलएफ को 975 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जिससे निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ है। सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 170 रुपये गिरकर 82400 रुपये हो गई है जबकि चांदी की कीमत प्रति 100 ग्राम 1700 रुपये घटकर 824000 रुपये पर पहुंच गई। दिल्ली से मुंबई तक दामों में कमी के चलते यह खरीदारी का सही मौका हो सकता है। लिस्टिंग से बाजार में नए निवेशकों को बड़ा अवसर रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ 29 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होने जा रहा है। यह 53.65 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है जिसमें कुल 17.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में यह 27.12 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस लिस्टिंग से बाजार में नए निवेशकों को बड़ा अवसर मिल सकता है।