विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा विवादों से घिर गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की। अब महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन रखा जाएगा तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि वो फिल्म से विवादित सीन हटा देंगे। इसके बाद फिल्म तय तारीख पर 14 फरवरी को ही रिलीज होगी। ‘दंगल गर्ल’ ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपनी पहचान बनाई थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा खासकर कास्टिंग काउच का। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स नए एक्टर्स से उनकी कमाई का एक हिस्सा मांगते थे। सैफ हमला केस में पश्चिम बंगाल से एक महिला अरेस्ट सैफ पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि जांच में पता चला है कि हमले के लिए मुंबई से गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम महिला के नाम पर रजिस्टर्ड था। मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। पश्चिम बंगाल पुलिस के सूत्र ने पीटीआई को बताया- सैफ अली केस में मुंबई पुलिस ने नादिया जिले के छपरा से एक महिला को गिरफ्तार किया है। वे उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रामगोपाल वर्मा ने ए-लिस्टर्स पर की आपत्तिजनक पोस्ट रामगोपाल वर्मा कई बार अपनी भड़काऊ और आपत्तिजनक सोशल मीडिया के चलते विवादों से घिर चुके हैं। हाल ही में फिर उन्होंने बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है जिसकी यूजर्स आलोचना कर रहे हैं। जबकि कुछ दिनों पहले ही विवादित पोस्ट के चलते उनके खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज हुई हैं। दरअसल रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा मुझे शक है कि पूरे बॉलीवुड में हम कहीं भी इतनी क्रिएटिविटी ढूंढ पाएंगे। अपकमिंग फिल्म एल 2 एम्पुरान का टीजर रिलीज मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म एल 2 एम्पुरान का टीजर रिलीज हो गया है। एक्टर अपनी मच अवेटेड फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हुआ। कोच्चि में एल 2 एम्पुरान का टीजर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था। इवेंट में ममूटी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। फिल्म के कलाकार और क्रू के अलावा मलयालम इंडस्ट्री के कई लोग इस इवेंट में शामिल हुए थे। डकोटा जॉनसन प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं. भारत में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए विदेशी सितारे भी इस भक्तिभाव के रस में डूबने से खुद को रोक नहीं पाए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो खूब मस्ती करते दिखे