Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-Jan-2025

TikTok के लिए बोली लगाने को तैयार Microsoft ट्रंप ने छेड़ी बिडिंग वॉर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह टिकटॉक को लेकर एक बिडिंग वॉर (प्रस्तावों की होड़) देखना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस प्रक्रिया में ‘चीन शामिल नहीं होगा’। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक को खरीदने के लिए कई दावेदार रुचि दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वह चाहते हैं कि इस जॉइंट वेंचर में अमेरिका की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हो। ट्रंप ने टिकटॉक पर एक वीडियो में कहा कि “टिकटॉक के लिए बहुत सारी बोलियां आ रही हैं। देखते हैं क्या होता है। बहुत लोग इस पर बोली लगाएंगे और अगर हम डेटा और नौकरियों को बचा सकें और इसमें चीन को शामिल न करें तो यह अच्छा होगा। हम चीन को इसमें शामिल नहीं करना चाहते। देखते हैं आगे क्या होता है।” सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज यानी 28 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 75700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है ये 22900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और IT शेयर्स में आज बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं FMCG और ऑटो शेयर्स में आज गिरावट है। सोने चांदी के वायदा कारोबार में सुधार देखने को मिल रहा सोने चांदी के वायदा कारोबार में सुधार देखने को मिल रहा है। आज सोने के वायदा तेजी के साथ खुले जबकि चांदी के वायदा सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ने लगे। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव 80312 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 79750 रुपये के करीब जबकि चांदी के वायदा भाव 90250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सरकार ने SEBI चीफ के लिए आवेदन मांगे स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए एप्लिकेशन मांगी है। बुच का कार्यकाल 3 साल का था। उन्होंने 2 मार्च 2022 को अजय त्‍यागी की जगह ली थी। बुच 2017 से 2022 तक SEBI में होल-टाइम मेंबर थीं। माधबी पुरी बुच अपने सख्त स्वभाव के लिए जानी जाती हैं।