Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Jan-2025

महाकुंभ में भगदड़ 14 की मौत लाशों के बीच अपनों की तलाश प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई. हादसे में 14 से ज्यादा मौत होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया।महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है जिसके चलते करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। श्रद्धालुओं से संयम और सतर्कता बरतने की अपील महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. CM योगी ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे संगम की ओर जाने की कोशिश न करें और जो जिस घाट के पास है वहीं स्नान करें. केजरीवाल से यमुना में जहर वाले दावे का सबूत मांगा चुनाव आयोग ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके यमुना के पानी में जहर वाले दावे पर सबूत की मांग की है। मंगलवार को भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल के नाम पत्र लिखकर कहा कि बुधवार रात 8 बजे तक जवाब दें।चुनाव आयोग ने कहा- केजरीवाल ने भाजपा की हरियाणा सरकार पर बहुत गंभीर आरोप लगाया जिससे राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है। ऐसे किसी आरोप के साबित होने पर 3 साल तक की सजा का नियम है। वहीं चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। हिमाचल समेत 3 राज्यों में बर्फबारी के आसार मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर इस बार असामान्य मौसम पैटर्न से गुजर रहा है। बीते दिन पिछले 24 घंटे के दौरान कश्मीर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। इस दौरान श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री रहा जो अनुमान से 3.4 डिग्री कम था। वहीं अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री था जो इस मौसम के हिसाब से 6.4 डिग्री ज्यादा था। हरियाणा सरकार ने बनाई भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट हरियाणा सरकार ने पटवारी और दलालों के बाद अब करप्ट तहसीलदारों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। इसमें 47 तहसीलदारों के नाम शामिल हैं। सरकार को मिले खुफिया विभाग के इनपुट में कहा गया है कि इन तहसीलदारों ने गलत तरीके से रजिस्ट्रियां की हैं। खास तौर पर धारा 7-A को अनदेखा किया। फिर रुपए लेकर वहां रजिस्ट्री कर दी। सरकार को इनके पास आय से अधिक प्रॉपर्टी होने का भी शक है। पटवारियों और दलालों की लिस्ट लीक होने के बाद सरकार ने इसको पूरी तरह से सीक्रेट रखा है। हालांकि उनकी तैनाती के जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को नाम भेजकर रिपोर्ट तलब कर ली गई है। रेवेन्यू मंत्रालय से जुड़े टॉप सोर्स ने इसकी पुष्टि की है। मुंबई में डीजल-पेट्रोल गाड़ियों पर बैन की तैयारी महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते प्रदूषण की वजह से मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए 7 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो अगले 3 महीने में अपने सुझाव सौंपेगी। 22 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार रिटायर्ड IAS अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव कमेटी को लीड करेंगे। इसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर जॉइंट पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक महानगर गैस लिमिटेड के MD पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष और जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सदस्य होंगे। 41 दिन बाद सौरभ और उसका सहयोगी चेतन गिरफ्तार MP लोकायुक्त पुलिस ने छापे के 41 दिन बाद मंगलवार को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। सौरभ एक दिन पहले सोमवार को अपने वकील के साथ लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था तब कोर्ट ने उसे मंगलवार का समय दिया था। सौरभ को मंगलवार को कोर्ट पहुंचने से पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे 5 घंटे पूछताछ की। इसके बाद चेतन सिंह गौर को भी हिरासत में ले लिया। दोनों को लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया जहां से 4 फरवरी तक के लिए रिमांड पर ले लिया। इधर सौरभ का पार्टनर शरद जायसवाल भी मंगलवार दोपहर अपने वकील के साथ लोकायुक्त ऑफिस में बयान दर्ज कराने पहुंचा। बयान दर्ज करने के बाद शरद को भी हिरासत में ले लिया है। उससे भी पूछताछ की गई। भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को 26 रन से हार गई भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 26 रन से हार गई है। राजकोट में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 172 रन का टारगेट मिला लेकिन भारतीय बैटर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सके। भारत ने 8 ओवर में 68 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रन रेट बेहद धीमा हो गया टीम अगले 6 ओवर में महज 22 रन ही बना सकी जो हार का सबसे बड़ा कारण बना। हार्दिक पंड्या ने 35 बॉल में 40 रन वॉशिंगटन सुंदर ने 15 बॉल में 6 रन और अक्षर पटेल ने 16 बॉल में 15 रन बनाए। इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (51 रन) ने फिफ्टी बनाई। साल बाद भारतीय को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। यह अवॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स के नाम पर है। 5 साल बाद किसी भारतीय यह अवॉर्ड मिला है। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली ने इसे जीता था। बुमराह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले 5वें भारतीय हैं। ट्रम्प का सरकारी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघीय सरकार से कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए काम शुरू कर दिए हैं। ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को संघीय कर्मचारियों को बायआउट करने यानी खुद से नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है। इसके लिए एक हफ्ते यानी 6 फरवरी तक का समय दिया गया है। नौकरी छोड़ने के बदले कर्मचारियों को 8 महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों में भर्ती करने वाले कार्मिक विभाग ने भविष्य में कर्मचारियों की छंटनी की चेतावनी भी दी है। देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हटाने के लिए नवंबर से ही देश में विरोध प्रदर्शन जारी था। दरअसल सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में 1 नवंबर को रेलवे स्टेशन की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इसमें पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सड़कों पर हजारों लोग उतर आए और इस घटना की जवाबदेही की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की वजह से छज्जा गिरने की घटना हुई।