1. कुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा ने साइन की फिल्म! प्रयागराज महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल हुईं महेश्वर की मोनालिसा अब सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया है। फिल्म में मणिपुर हिंसा की पृष्ठभूमि में एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और इसे अक्टूबर में रिलीज करने का प्लान है। 2. आलिया भट्ट का जर्मनी कनेक्शन! बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खुलासा किया है कि उनके पूर्वज नाजी जर्मनी में रहते थे और हिटलर के खिलाफ अंडरग्राउंड अखबार निकालते थे। इसके चलते उनके परिवार को देश छोड़ना पड़ा और इंग्लैंड में बसना पड़ा। यही वजह है कि आलिया को ब्रिटिश नागरिकता भी मिली हुई है। 3. सिंघम अगेन की आलोचना पर अजय देवगन का बयान! रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का प्यार नहीं मिला। इस पर अजय देवगन ने कहा कि वे दर्शकों की प्रतिक्रिया का सम्मान करते हैं और आगे ऐसी चीजें ध्यान में रखेंगे जिससे फिल्म में सिंघम वाला फील बरकरार रहे। 4. भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में को कहा अलविदा! टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के फैंस के लिए एक झटका – सावी का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। शो में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब देखना होगा कि उनकी जगह कौन लेगा! 5. श्रुति हासन का हॉलीवुड डेब्यू! तेलुगु तमिल और हिंदी फिल्मों के बाद अब श्रुति हासन हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म द आई से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म की डायरेक्टर डैफने श्मोन ने उनके लुक को सोशल मीडिया पर साझा किया और श्रुति के अभिनय की तारीफ की।