शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ आज 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में शाहिद कपूर ‘देव आंबरे’ नाम के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जबकि पूजा हेगड़े एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट बनी हैं।फिल्म की शुरुआत एक एक्सीडेंट के साथ होती है और फिर शाहिद कपूर का दमदार एंट्री सीन आता है जिसमें उनका स्टाइलिश डांस भी शामिल है। फिल्म में अपराधी प्रभात जाधव की जेल से फरारी और फिर एक पुलिस अधिकारी की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कहानी दिखाई गई है। हालांकि इंटरवल तक फिल्म में कई सस्पेंस बनाने की कोशिश की गई है लेकिन फर्स्ट हाफ थोड़ा खींचा हुआ लगता है।फिल्म को मलयालम सिनेमा के पॉपुलर निर्देशक रॉशन एंड्रूज ने डायरेक्ट किया है। हालांकि कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म का एक्शन कई जगह कन्विंसिंग नहीं लगता और शाहिद और पूजा का रोमांस जबरदस्ती का लगता है। 🎥 पूजा हेगड़े बनीं इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट फिल्म के बाद पत्रकारों के लिए बढ़ी इज्जत फिल्म ‘देवा’ में पूजा हेगड़े एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा कि जर्नलिस्ट्स किस तरह जोखिम उठाकर काम करते हैं यह समझने के लिए उन्होंने कई डॉक्युमेंट्रीज और जर्नलिज्म से जुड़ी फिल्में देखीं।इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के मझगांव और डोंगरी जैसे इलाकों में हुई जहां शूटिंग करना उनके लिए इमोशनल मोमेंट था क्योंकि उनके पिता का जन्म मझगांव में हुआ था। पूजा ने कहा कि अब उन्हें इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स की मेहनत और जोखिम का अहसास हुआ है। ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान! 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म सनी देओल के फैंस के लिए बड़ी खबर! गदर 2 के बाद उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का टीजर फिल्म ‘देवा’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया।‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और देशभक्ति की भावना को फिर से जगाएगी। फिल्म के टीजर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका के बीच अनबन? फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों अपने परिवार को लेकर काफी लोकप्रिय हैं लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वे अलग-अलग रहना चाहती हैं अरमान मलिक ने एक वीडियो में बताया कि कृतिका बिजनेस संभालना चाहती हैं जबकि पायल बच्चों की देखभाल करेंगी। पायल ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है और दोनों इस बदलाव के लिए तैयार हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल सुर्खियों में बने रहने का तरीका हो सकता है। 🍽️ तेजस्वी प्रकाश की कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस हुए जज फराह खान ने कहा- टॉप 3 में दिखेंगी! टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जो पहले बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी हैं अब सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में अपने कुकिंग टैलेंट से सबको चौंका रही हैं हाल ही में जब जज गौरव खन्ना और फराह खान ने तेजस्वी की बनाई हुई डिश ‘गोवा मीट्स न्यूयॉर्क बेनेडिक्ट’ चखी तो फराह खान ने कहा कि वह टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में जरूर होंगी। हालांकि गौरव खन्ना को ब्रेड की क्वालिटी थोड़ी कमज़ोर लगी लेकिन बाकी स्वाद को लेकर उन्होंने तेजस्वी की तारीफ की।