पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की की कोशिश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे पायल मोदी ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। जिसके बाद उसे बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पायल की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पायल का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि पायल मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक है। पायल किशन मोदी की पत्नी है। किशन मोदी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और एमडी है। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी भोपाल के अलावा सीहोर और मुरैना जिले में मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी। गुरुवार को भी सर्चिंग जारी रही। आज न्यायिक आयोग की टीम महाकुंभ आएगी महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग आज प्रयागराज पहुंचेगा। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यों की टीम मेला क्षेत्र जाएगी। अफसरों से पूछताछ करेगी। आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इधर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर किया था। इसके बाद राख डालने वाले सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी के खिलाफ एक्शन हुआ। महाकुंभ का आज 19वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 43.5 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 29.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को भगदड़ मच गई थी। हादसे में 35 से 40 मौतें हुईं। हालांकि सरकार ने अब तक 30 मौतों की पुष्टि है। पुराने बिल में वक्फ अमेंडमेंट बिल सबसे महत्वपूर्ण संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस सत्र में 16 बिल आ सकते हैं। इसमें वक्फ अमेंडमेंट बिल समेत 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे। चार नए बिल में फाइनेंस बिल के अलावा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट इन एयरक्राफ्ट ऑब्जैक्ट्स त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी और इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल शामिल हैं। पुराने बिल में वक्फ अमेंडमेंट बिल सबसे महत्वपूर्ण है। इसे पिछले साल 8 अगस्त को संसद में पेश किया गया था। हालांकि संशोधनों पर सहमति के लिए सरकार ने इसे जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) को सौंप दिया था। JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने गुरुवार (30 जनवरी) को अपनी रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के मामले बढ़कर 130 हो गए महाराष्ट्र में पुणे और उनके नजदीकी इलाकों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामले बढ़कर 130 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक संदिग्ध GBS के कारण पुणे की 56 साल की महिला और सोलापुर में 40 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। अमेरिका में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश सभी 67 की मौत अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में हुई टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत हो गई हैं। अधिकारियों ने सभी की मौत की पुष्टि की है। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए थे। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 40 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) मिल गए हैं। ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे शुभांशु शुक्ला इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ऑफिसर शुभांशु शुक्ला को नासा के एग्जियम मिशन 4 के लिए पायलट चुना गया है। जल्द ही वे स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे। शुभांशु ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे। यह मिशन 14 दिन तक चलेगा। इसके तहत रिसर्च की जाएगी। शुभांशु इसरो के मिशन गगनयान के लिए ट्रेनिंग ले रहे है। ट्रम्प को 217 करोड़ का मुआवजा देंगे मार्क जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 25 मिलियन डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपए) का मुआवजा देगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस मामले में कानूनी समझौते पर दस्तखत कर दिया है। 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से ट्रम्प का अकाउंट डिलीट कर दिया था। तब ट्रम्प राष्ट्रपति के पद पर ही थे। मेटा के इस फैसले को लेकर ट्रम्प ने केस कर दिया था। अब इसी मामले को जुकरबर्ग अदालत से बाहर निपटाना चाहते हैं। हिमाचल समेत 4 राज्यों में 5 फरवरी तक बर्फबारी 1 फरवरी और 3 फरवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होंगे। इसका असर देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब हरियाणा राजस्थान में देखने को मिलेगा।डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बिहार समेत 7 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों के दौरान पूरे देश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है। पुंछ में घुसपैठ नाकाम सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मारे कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम कर 2 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी LoC से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जब सुरक्षाबलों ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। हालांकि एक आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भाग गया। जम्मू के सिक्योरिटी स्पोक्स पर्सन ने बताया कि घटना देर शाम की है। पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।