डोईवाला शुगर मिल में लंबे समय से मृतक कार्मिकों के आश्रित नौकरी की मांग को लेकर लामबंद थे अब शासन से मिली स्वीकृति के बाद डोईवाला शुगर मिल प्रशासन ने 15 मृतक आश्रितों को नौकरी देते हुए राहत दी। सादे समारोह में सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला परिसर में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 15 मृतक आश्रितों के परिजनों को शुगर मिल में नौकरी के प्रमाण पत्र देकर रोजगार से नवाजा। इन दिनों आसन वेट लैंड विदेशी पक्षियों से गुलजार है। आपको बताते चलें कि प्रतिवर्ष देवपुर स्थित आसन वेटलैंड में हजारों पक्षी कई हजार किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचते हैं। ये पक्षियां अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में आना शुरू हो जाते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सैलानी इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए आसन वेटलैंड पहुंचते हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए वन दरोगा प्रदीप सक्सेना ने कहा कि जनवरी माह में इन की गणना की गई है जिसमें स्थानीय पक्षी सहित 117 प्रजातियां तथा 5525 लगभग इनकी संख्या पाई गई है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक अपने प्रवास लौटना शुरू करती है। उत्तराखंड में विधानसभा की कार्रवाई को पेपरलेस किए जाने के कार्य के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड रितु भूषण खंडूरी ने बताया कि देहरादून विधानसभा में पेपरलेस कार्रवाई का कार्य पूरा किया जा चुका है जहां कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंन में इसका कार्य अभी अधूरा है जिसमें कुछ तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाना बाकी है इसलिए आगामी बजट सत्र को लेकर सरकार से देहरादून विधानसभा में किए जाने का निवेदन किया गया है। मंगलौर में मिट्टी के अवैध खनन को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे कि मंगलौर में खनन माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर राज्य सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा कर चांदी काट रहे है । वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा और तहसीलदार विकास अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी के खनन की माप कराई गई त्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर दून पुलिस अलर्ट मोड पर नज़र आ रही है खेल और खिलाड़ियों कि सुरक्षा और यातायात के लिए दून पुलिस संकल्पबंध है। एस पी सिटी देहरादून ने सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा किया है । वही 14 फरवरी तक चलने वाले गेम्स में आगामी कई चुनौतियां दून पुलिस के सामने खड़ी है। गेम्स शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है । ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ड्रिंकिंग ड्राइव और रैश ड्राइविंग करने पर 18 वाहन कब्जे में लेकर सीज किए और 11 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर देर रात मधुबन तिराहा शिवानंद गेट और तपोवन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस का फोकस ड्रिंकिंग ड्राइव करने वालों पर रहा। क्योंकि ड्रिंकिंग ड्राइव की वजह से सड़क हादसो में बढ़ोतरी हो रही है। चेकिंग के दौरान 11 वाहन चालक ड्रिंकिंग ड्राइव करते हुए पकड़े गए। जिनके वाहन पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिए और चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया।