Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Feb-2025

उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर कर दिया Kiss वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल लोग बोले- ठरकी वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल लोग बोले- ठरकी सिंगर उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने की वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे. एक और ने लिखा ठरकी तो दूसरे ने लिखा इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है. वहीं एक अन्य ने लिखा आदित्य अपने पापा को संभाल दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया. इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया. अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रीति जिंटा @50 एक साथ 34 लड़कियां गोद ली थीं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल आज 50 साल की हो गई हैं। 28 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव प्रीति ने लगभग 38 फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले प्रीति एक मॉडल हुआ करती थीं। पिछले कुछ सालों से प्रीति फिल्मों से दूर हैं। एंटरप्रेन्योरशिप और सोशल कॉज में वे ज्यादा समय खर्च करती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की एक टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रीति ने 2009 में एक साथ 34 लड़कियों को गोद लिया था। इनका सारा खर्च प्रीति ही उठाती हैं। प्रीति समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने एक बार सोशल मीडिया पर मांग की थी कि जो भी लोग रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए। उन्होंने PM मोदी को भी टैग किया था। रहमान को बेहतर सिंगर नहीं मानते सोनू निगम सिंगर सोनू निगम हमेशा अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहते हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एआर रहमान की आवाज का स्वर बहुत अच्छा है लेकिन वह एक महान गायक नहीं हैं। इसके अलावा सोनू ने हाल ही में कुछ सिंगर्स को पद्म पुरस्कार ना मिलने पर भी सवाल उठाए थे। सुदेश लहरी बोले- गुजारे के लिए फल-सब्जियां बेचीं कॉमेडियन सुदेश लहरी ने बताया है कि सफलता पाने से पहले उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। गुजारे के लिए वे चाय बेचते थे फल बेचते थे। इसके अलावा भी उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए। लोग उनकी गरीबी पर हंसते थे ताने मारते थे। लेकिन उन्होंने मेहनत जारी रखी और कामयाबी हासिल की। सुदेश हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आए। यहां उन्होंने कहा ‘मैंने कई बार कहा है कि मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने वाकई कड़ी मेहनत की है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो इतना स्ट्रगल किया कि मैं दिवालिया हो गया मेरा घर बिक गया। हर कोई मुझ पर हंसा लेकिन जब अर्चना पूरन सिंह मुझ पर हंसीं तो मैंने कई घर बना लिए।’ नेपोटिज्म को लेकर बोले जयदीप अहलावत एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर को लेकर बात की। उन्होंने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है कि वह एक स्टार किड हैं। एक्टर जयदीप अहलावत ने कहा आलिया भट्ट एक शानदार एक्ट्रेस हैं। कल्पना कीजिए कि अगर उन्हें पूरे दिन नेपो किड नेपो किड जैसे कमेंट्स पढ़ने पड़ें तो कितना अजीब लगता होगा? इसमें उनकी क्या गलती है अगर वह महेश भट्ट के घर में पैदा हुई हैं? एक बच्चा जो तीन या चार साल की उम्र से फिल्में देखकर और उन पर चर्चा करके बड़ा होता है वह स्वाभाविक रूप से इस पेशे को बेहतर समझेगा।