अंतर्राष्ट्रीय
झूम ले झूम ले मजे में झूम ले...। भोपाल में डीजे पर तेज आवाज में बज रहे इस गाने के दौरान एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंच गईं और डीजे जब्त कर लिया। नेहरू नगर पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला बीजेपी नेता के यहां मेहंदी रस्म में ये गाना बज रहा था। मामला शुक्रवार देर रात का है।