Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Feb-2025

बालाघाट – पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में 6 चोरियों का खुलासा हुआ जिसमें बैहर मलाजखंड बिरसा थाना क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में की गई चोरी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक सहित लगभग 8 लाख रुपए का माल बरामद किया है।एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के मामलों की जांच के लिए बैहर अनुविभाग की तीन टीमें गठित की गई थीं। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ 50 से अधिक जेल से रिहा बदमाशों और संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान निगरानी बदमाश कुंदन उर्फ कोदा ने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है। शहर के वार्ड नंबर १४ बूढ़ी समता भवन समीप स्थित मेहरा तालाब में अतिक्रमण पर बने मकान को सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश खारिज होने पर नपा द्वारा शनिवार को बुलडोजर चलाकर मकान को धराशाई करने कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी सहित नपा व राजस्व एवं पुलिस का अमला मौजूद रहा। इस दौरान एसडीएम श्री सोनी ने बताया कि बूढ़ी समता भवन समीप शासकीय नजूल भूमि मेें करीब ४ एकड़ में मेहरा तालाब स्थित है। जिसमें वर्ष २०१९ में १६ मकान चिन्हांकित किये गये थे जो तालाब की भूमि में अतिक्रमण कर बने थे। जिसमें १२ मकान को पहले हटाने की कार्यवाही की गई थी और ४ मकान रह गये थे जिसमें तीन के पट्टे थे व एक मकान मनोरमा नागेश्वर का था जिसका सिविल न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। मेहरा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अमृत-२ योजना के तहत किया जा रहा है। जिससे ३० जनवरी को सिविल न्यायालय से मनोरमा के मकान को भी हटाने आदेश जारी किया गया था जिससे आज मकान को हटाने की कार्यवाही की गई। जल्द ही जो तीन मकान है उनके भी पट्टा निरस्त कर मकान तोड़े जाने की कार्यवाही की जाएंगी। लामता थाना के लामता ग्राम के व्यवसायी प्रभुदयाल असाटी के मकान में लगभग आज सुबह १०बजे ताला तोड़ कर पक्के मकान में २चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे उसी समय मकान मालिक प्रभु दयाल असाटी मंदिर से पूजा करके अपने मकान का गेट खोल कर अंदर प्रवेश किया उसी समय दोनों चोर द्वारा प्रभुदयाल असाटी पर पकड़कर गला दबाकर जानलेवा हमला किया प्रभुदयाल असाटी जान बचाते हुये भागकर दूसरे कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा लगाकर खिड़की से जोर जोर से आवाज लगाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित होते ही चोर भागने में कामयाब हो गये चोर का पीछा करने के बावजूद चोर ग्रामीणों के पकड़ से बाहर हो गये। विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर शास उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण। इस विषय में जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी खिलेंद्र बिसेन ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व आधार भूमि दिवस के रूप में वृक्षारोपण का मनाया जा रहा है जो की डीजी एनसीसी नई दिल्ली के आदेश अनुसार सिक्स एमपी कंपनी बालाघाट के ऑफिसर कमांडिंग करनाल विनीत कमल गुप्ता सर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय की दोनों एनसीसी ट्रूप 242 एवं 78 के लगभग 40 कैडेट भाग ले रहे हैं। एनसीसी अधिकारी कल्पना ठोंबरे ने बताया कि आज विश्व आधार भूमि दिवस के अवसर पर लगभग 12 पौधे रोपे गए जिसमें आम जामुन आंवला एवं करंज के पौधे हैं। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री शरद ज्योतिषी ने छात्रों को भूमि की माता यह वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की इस कार्य और व्याख्यान से वहां मौजूद आसपास के भ्रमनकारी लोग भी काफी प्रभावित नजर आए। सरकार के द्वारा किसानो को उनकी फसल का उचित दाम मिले ना ही बिचौलियो के हाथो मे बिकने पर प्रतिबंध करने के लिए साथ ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो जिसके लिए पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सोसायटियो को धान खरीदने का जिम्मा सौपा है। जिसके बाद भी जिले में धान खरीदी समाप्त होने के बाद भी सोसायटियो में गोलमाल किया जाने का मामला बिठली सहकारी समिति का सामने आया है। जहां पर रात के अंधेरे में कर्मचारियेा व्यापारियो के माध्यम से वाहनो से धान खाली करवाते हुए कैमरे मे कैद हुए है। उल्लेखनीय है कि जिले की धान खरीदी में २३ जनवरी से धान की खरीदी बंद हो चुकी है और खरीदी गई धान का उठाव किया जा रहा है। जिसे शासकीय कर्मचारी शासन के मंशा के विपरीत कार्य करने से नहीं चूक रहे है।