Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Feb-2025

27 जनवरी 2025 से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ समान नागरिक संहिता लागू हो गई है.हालांकि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के फ़ैसले की विपक्षी पार्टियां और कुछ धार्मिक समूहों ने विरोध भी किया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि यूसीसी राज्य का नहीं बल्कि देश का विषय है ।अभी प्रधानमंत्री ने प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाने का भी काम किया है लेकिन यूसीसी संवैधानिक व्यवस्थाओं के विपरीत है बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देहरादून पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।वही जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज कोतवाली में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के निरीक्षण के लिए एक निरीक्षण कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि शहर मैं बढ़ते अपराध और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह प्रयास अत्यंत कारगर साबित होगा। किसानों के मसीहा राकेश टिकैत आज मंगलौर पहुँचे जहाँ उन्होंने कहा कि वह पहले कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन और विधायक उमेश कुमार से और उनके समर्थकों से मिलकर उनके बीच का विवाद सुलझाने का काम करेंगे आज मंगलौर पहुँचे राकेश टिकैत ने अपनी बात कहते हुए कहा कि दोनों के बीच की खाई बहुत घातक सिद्ध होती जा रही है इसी लिए अब वह दोनों की सुलह करा कर यहाँ के वातावरण को शांत कराने का काम करने आये है उन्होंने यह भी कहा आज वह सारा दिन इसी काम मे लगेंगे ऋतुओं का राजा कहे जानी वाली वसंत ऋतु का पर्व कल 2 फरवरी को आ रहा है जहां एक ओर लोग इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाते हैं वहीं उत्तराखंड में इस पर्व को लेकर विशेष तैयारियां आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री मधुभट्ट ने बताया कि कल महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान ही इस पर्व को मनाया जाएगा। सभी मंदिरों मठों में इसको लेकर तैयारियां की जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में इस संस्कृति को संजोने के नजरिए से कला एवं संस्कृति विभाग इसे होली के त्यौहार तक मनाएगा। उत्तराखंड में चल रहे 38 में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज के मैच मणिपुर बनाम सर्विसेज के मध्य खेला गया जिसमें सर्विसेज ने मणिपुर को 30 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया l सर्विसेज के कोच का कहना है कि आज जिस प्रकार से एक मैच हारने के बाद हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मैच को जीता है और आगे के दो मैच भी हम अच्छे अंकों से जीतेंगे देश में नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए चलाए गए प्रकृति प्रशिक्षण अभियान का फेस टू समाप्त हो गया है। फेस टू में सैनिकों और पुलिस कर्मियों का प्रकृति परीक्षण किया गया है। प्रदेश के राज्य समन्वयक अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद चिकित्सक डीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकृति परीक्षण से अभी तक एक करोड़ 29 लाख 51 हजार नागरिकों के स्वास्थ्य का डेटाबेस तैयार किया गया है। यह डेटाबेस आयुर्वेद चिकित्सकों के माध्यम से आयुष मंत्रालय के पास संरक्षित किया गया है