Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Feb-2025

हॉफ मैराथन में गोंदिया महाराष्ट्र के धावकों ने मारी बाजी जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के नव-नियुक्त अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ एनसीसी कैडेट्स ने वैनगंगा नदी तट को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प नशा से मुक्त कराने नशा छोड़ो युवा जोड़ो अभियान के तहत नवजीवन नशा मुक्ति संगठन गायखुरी बालाघाट के तत्वाधान में २ फरवरी को भव्य हॉफ मैराथन व विशाल जन जागरूकता सभा का आयोजन शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी वैनगंगा तट स्थित शिवमंदिर परिसर में किया गया है। इस मैराथन में जिले के अलावा अन्य जिलों व राज्य के भी करीब एक सैकड़ा धावकों ने शामिल होकर युवाओं को नशा से दूर रहने जागरूकता का संदेश दिया। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की विगत दिवस नई कार्यकारिणी का सर्व स मति से गठन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष सेवानिवृत एसआई राधेलाल दौने व कलार समाज के छात्रावास व भवन निर्माण समिति अध्यक्ष पद पर अमृतलाल धुवारे को मनोनीत किया गया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष के द्वारा संगठन के उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री सहसचिव मीडिया प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया है। सभी संगठनों के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार २ फरवरी को दोपहर एक बजे से स्थानीय तुरकर भवन में आयोजित हुआ। ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के निर्देशन एवं ६ मप्र बटालियन एनसीसी बालाघाट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कमल गुप्ता के मार्गदर्शन में 2 फरवरी विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिसमे शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पीआर चंदेलकर के संरक्षण एवं एनसीसी सीटीओ डॉ गजानन कटरे के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने वैनगंगा नदी के जागपुर घाट पर पौधारोपण अभियान चलाया। पंवार मांदी समिति का वार्षिकोत्सव और राजा भोज प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम 2 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर शहर मु यालय के वार्ड नंबर ३२ स्थित पंवार मंगल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा भोज व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के हस्ते राज भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया इस संबंध पंवार मांदी समिति के अध्यक्ष दिलीप रिनायत ने बताया कि हर वर्ष समिति द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों व सामाजिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी सं या में स्वजातीयजन उपस्थित रहे।