रुपया रिकॉर्ड लो पर आज 3 फरवरी को रुपया 67 पैसे गिरकर 87.29 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप सरकार द्वारा कनाडा मैक्सिको और चीन पर लगाए गए टैरिफ से वैश्विक व्यापार युद्ध के संकेत मिले हैं जिससे भारतीय मुद्रा पर भी दबाव बढ़ा है। रुपये की इस गिरावट का असर आम लोगों पर भी पड़ेगा जिससे विदेशी वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। सेंसेक्स में भारी गिरावट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 700 अंक लुढ़ककर 76790 पर और निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 23230 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखी गई जिसमें मेटल सेक्टर सबसे अधिक 3.19% टूटा। विदेशी निवेशकों ने 1327.09 करोड़ के शेयर बेच दिए जिससे बाजार पर और अधिक दबाव बना। RBI कर सकता है ब्याज दरों में कटौती: 5-7 फरवरी को होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में आरबीआई 0.25% की रेपो रेट कटौती कर सकता है। इस कदम से आम लोगों के लिए होम लोन कार लोन और अन्य ऋण सस्ते हो सकते हैं। बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स-फ्री कर दिया है। इससे मध्यम और उच्च-मध्यम आय वर्ग के बीच खर्च बढ़ने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करता है तो इससे अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का विपक्ष पर निशाना लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के एक बड़े उद्योगपति के साथ तस्वीर सामने आई है जिससे देश की सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है।