जबलपुर – गोल बाजार स्थित कुंडलपुर नगरी में द्वितीय बाल तीर्थंकर वर्धमान कुमार के गर्भकल्याणक महोत्सव की धूम रही। मंगलगान से नगर गूंज उठा वहीं इंद्र सभा एवं राज सभा में भव्य महोत्सव मनाया गया।अष्टकुमारिकाओं द्वारा सुंदर मंगलगान प्रस्तुत किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर गौरव पं. राजेंद्र कुमार जैन का अभिनंदन किया गया और जैन दर्शनाचार्य पं. अभय कुमार शास्त्री (देवलाली) के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया गया।मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि माता जी ने सोलह स्वप्न देखे जिनका भव्य चित्रण किया गया। सकल समाज ने श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव को मनाया। स्लग --- जबलपुर के हजरत बाबा बुनियाद अली शाह दरगाह में हर साल की तरह इस साल भी अमन और शांति कौमी एकता की पेशकश करते हुए चादर पेश की गई खादिम जमाली ने बताया कि जहां पर तमाम अकीदत मंदो ने दरबार में आकर हाजिरी लगाई और दुआएं मांगी बसंत पंचमी के इस मौके पर बुनियादी दरगाह में सभी धर्म के लोग उपस्थित हुए और अमन और शांति की दुआ के सांथ सम्पूर्ण भारतवर्ष की तरक्की और उन्नति की दुआ की गई।