Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Feb-2025

प्रभास का ‘रुद्र’ अवतार: सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा का नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पोस्टर में प्रभास एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं – लंबे बाल माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए। पोस्टर के साथ लिखा गया है – वह उग्र तूफान है अतीत और भविष्य के माध्यम से मार्गदर्शक। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने वैलेंटाइन डे से पहले फैंस के लिए एक शानदार तोहफा दिया है। उनका नया गाना चांद के तारा रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई आवाज़ सुगम सिंह के रूप में मिली है। क्या आमिर खान करेंगे तीसरी शादी? बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि वे बेंगलुरु की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रिश्ते में हैं और उन्होंने अपने परिवार से भी उनकी मुलाकात करवाई है। हालांकि आमिर खान ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सोनम कपूर हुईं इमोशनल: हाल ही में हुए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 में सोनम कपूर रैंप वॉक के दौरान भावुक हो गईं। उन्होंने दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी जिनका नवंबर 2024 में निधन हो गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर धोखाधड़ी का आरोप: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ लखनऊ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 45 निवेशकों को पैसा डबल करने का लालच देकर 9.12 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।