Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Feb-2025

उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील राज्य है। समय-समय पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। समय से भूकंप की चेतावनी मिले और जान-माल के नुकसान से कैसे बचा जाए इसके लिए विशेषज्ञ लगातार प्रयासों में जुटे हैं। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की 5 फरवरी को सचिवालय में एक बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों और पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी लोगों से अपील की है कि हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल में भूदेव एप को डाउनलोड कर लें। ये एप उत्तराखंड में आने वाले विनाशकारी भूकंपों की पूर्व चेतावनी देता है दून पुलिस ने लूट की घटना का पर्दाफाश किया है जिसमें तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जिन पर से लूट की ढाई लाख रुपए की रकम भी बरामद की गई शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। मामले के संबंध में एसएसपी देहरादून ने बताया कि पीड़ित यशपाल के द्वारा प्रेम नगर थाने में अपने साथ हुई लूट का मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर पुलिस टीम गठित की गई सीसीटीवी व अन्य माध्यमो से अभियुक्तों की तलाश की गई। रूडकी के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव झबरेडी मे आज सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l मामला आज सुबह 9 बजे का जब योगेश नाम का हिस्ट्रीशीटर किसी दुकान पर बैठा हुआ था जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मामले की सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जाँच शुरू कर दी है l मंगलौर सीओ विवेक कुमार के अनुसार मृतक हिस्ट्रीशीटर रह चुका है और उसने खुद ही अपने आप को गोली मार ली उत्तराखंड में हेली सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में राज्य सरकार जल्द ही उड़ान योजना के अंतर्गत 5 नई हेली सेवाओं का संचालन करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में दून से बागेश्वर नैनीताल श्रीनगर व पौड़ी तथा हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। राज्य में हेली सेवाओं का बढ़ता दायरा राज्य के विकास और दूरस्थ जगहों पर आसान आवागमन की दृष्टि से बेहतर बताया जा रहा है इसको सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने भी कहा कि इससे जहां प्रदेश में पर्यटन तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं प्रदेश की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। देश भर में यातायात नियमों का पालन करने को लेकर और आमजन को सड़क हादसों के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस की ओर से भी जागरूकता रैली पुलिस लाइन देहरादून से निकाली गई। इस दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्रा भी मौजूद रहे। रैली को ssp देहरादून ने हरि झंडी दिखा रवाना किया। उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों से 38वें राष्ट्रीय खेलों को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिये महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोर टीम वॉलंटियर्स और दर्शकों के लिए साइकिल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पहल का उद्देश्य न केवल प्रदूषण को कम करना है बल्कि लोगों को फिट और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। इसके माध्यम से दर्शक और वॉलंटियर खेल परिसर के विभिन्न स्थलों तक साइकिल से आसानी से पहुंच सकेंगे जिससे ट्रैफिक और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। उत्तराखंड मे राष्ट्रीय खेलो का दौर जारी है। इसी क्रम मे राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे चल रही वेठलिफ्टिंग की प्रतियोगिता मे पंजाब की महक शर्मा ने गोल्ड मैडल जीत कर अपने राज्य का नाम रोशन किया। साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने किन्ही कारणवश प्रैक्टिस छोड़ दी थी और कूछ ही समय पहले इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू की थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि गोल्ड जितने के बाद उनका अगला टारगेट कॉमन वेल्थ या इंटरनेशनल गेम्स मे अपने देश के लिए गोल्ड लाना है।