कलेक्टर ने सुबह लगाई फटकार शाम को दो कॉलोनाइजरों पर हुई FIR कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश और निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। सोमवार को नगर निगम ने दो और कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज कराई। जिसमे पूनाराम ने काराबोह की भूमि और कल्लू ने खजरी की भूमि पर बिना स्वीकृति अवैध कॉलोनियां विकसित कीं और प्लाटों का विक्रय किया है। जांच में पाया गया कि दोनों के पास कॉलोनाइजर लाइसेंस या विकास की अनुमति नहीं थी। साथ ही बुनियादी सुविधाओं की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। पर्याप्त सुनवाई के बाद इन कॉलोनियों को अवैध घोषित कर दिया गया और नगर निगम के निर्देश पर देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके पूर्व भी नगर निगम अमले द्वारा दो दर्जनों से अधिक अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर आना पड़ा महंगा दो शिक्षक निलंबित शिक्षा के मंदिर में शराब पीना दो शिक्षकों को महंगा पड़ गया। सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम सोमवार को ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला दौरियाखेड़ा के सहायक शिक्षक दिनेश कुमार भारती और प्राथमिक शाला बाकोल के सहायक शिक्षक रामेश्वर निकोसे द्वारा शराब का सेवन कर शाला में उपस्थित पाए जाने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनो शिक्षकों की ग्रामीणों ने शिकायत की थी । जांच टीम गठित के बाद जांच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर दोनों शराबी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बता दे कि जिले में इस तरह का कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर शिक्षकों द्वारा ऐसा कृत्य पाए जाने पर भी निलंबन जैसी कार्यवाही की जा चुकी है। उसके बाद भी ऐसे मामले आने पर अब विभागीय पर सवाल निशान उठ रहे है । कलेक्टर ने अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अवैध कॉलोनाइजर्स पर कार्यवाही के दौरान बचे शेष अवैध कॉलोनाइजर्स पर अभी तक एफ.आई.आर दर्ज नहीं होने पर निगमायुक्त पर नाराजगी व्यक्त की और कारण पूछा है। कलेक्टर ने आयुक्त निगम को इस सप्ताह शेष कॉलोनाइजर्स पर भी एफ.आई.आर.दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने धरती आबा ग्रामों के सर्वे डेटा का सत्यापन सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर करने के निर्देश और उन्होंने एसडीएम को जल जीवन मिशन की समीक्षा करने के निर्देश एवं सीएम हेल्पलाइन निराकरण के मामले में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए है। सांसद ने ब्रम्हाकुमारी शिवानी बहन के कार्यक्रम में की लोंगो से उपस्थिति की अपील सांसद बंटी विवेक साहू प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 4 फरवरी को शहर के पोला ग्राउंड मे आयोजित विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रखर प्रवक्ता शिवानी दीदी के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। सांसद श्री साहू ने लोंगो से अपील कि है की प्रखर प्रवक्ता शिवानी दीदी के कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी अमृत में वाणी से दिव्य प्रवचन का पूर्ण लाभ अर्जित करें। नकुल कमलनाथ ने शिवानी बहन के प्रथम आगमन पर कियाहार्दिक स्वागत पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकूलनाथ ने प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन के प्रथम छिन्दवाड़ा आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। नेताद्वय ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि उनका सानिध्य व दिव्य वचनों को गृहण करने का अवसर जिले व नगरवासियों को प्राप्त होने जा रहा है कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा कि मेरी कर्मभूमि छिन्दवाड़ा जिले की पावन धरा पर ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन है। उनका सानिध्य व उनके दिव्य वचनों से जिले व नगर की जागरूक जनता को एक नई दिशा प्राप्त होगी। काम पूरा न करने पर एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर किया जानलेवा हमला उपचार जारी कुंडीपूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारगांव प्रहलाद निवासी एक मजदूर को काम न करने पर दूसरे मजदूर पर नुकीली वस्तू से हमला कर दिया है। जिससे दूसरा मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। घायल मजदूर संतोष सातनकर ने बताया कि में पीओपी पुट्ठी का कार्य करता हूँ। सोमवार सुबह गोलू विश्वकर्मा ने कॉल लगाकर छिंदवाड़ा बुलाया और बोला कि प्यूटिंग् का काम क्यों नही कर रहा है। मैने कहा मुझे यह काम नही जम रहा है। और मुझे नही पूरा रहा है। बस फिर क्या था गुस्से में आग बबूला होकर गोलू ने संतोष को पटक दिया और नुकीली वस्तू से मुझ पर हमला कर दिया। हंगामा देख मौके से भाग गया। परिजनों ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां मेरा उपचार जारी है। पुलिस ने फिलहाल बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में जुट गई है । नगर निगम की नई पहल: स्वच्छता के लिए चाय विक्रेताओं से करेगा कचरा संग्रह स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने एक अनूठी पहल शुरू की है। महापौर विक्रम अहाके एवं आयुक्त सी.पी. राय की अगुवाई में एक विशेष स्वच्छता वाहन शुरू किया गया जिसको सोमवार को निगम कार्यालय के सामने हरी झंडी देकर रवाना किया । यह वाहन चाय विक्रेताओं से दूध के पैकेट और चाय की पत्तियां एकत्र कर उनका उचित निपटान करेगा। इससे सड़कों और नालियों की सफाई में सुधार होगा प्लास्टिक पुनर्चक्रण और जैविक खाद निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करते हुए छिंदवाड़ा को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। भीम आर्मी और सुजाता महिला संघ का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी और सुजाता महिला संघ द्वारा 3 और 4 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट गेट के सामने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी ने बताया कि शहर के चंदनगांव में स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर वाटिका में अवैध निर्माण रोकने भूमि का अधिकृत पट्टा देने सामुदायिक भवन को समाज के लिए खोलने महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास होर्डिंग्स पर प्रतिबंध और आदिवासी स्थल की सुरक्षा की प्रमुख मांग कर रहे हैं। आंदोलन कारियो ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में हमारी समस्त मांगें नहीं मानी गईं तो आगामी समय मे बड़ा आंदोलन उग्र कर भूख हड़ताल की जाएगी। शराबी पति ने पहले किया पत्नी से विवाद फिर लगा ली फांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा में रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि रविवार रात 10 बजे के आसपास गुलाबरा निवासी लक्ष्मण गिरी गोस्वामी रात को काम से लौटकर शराब पीकर घर आया और खाना देने को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद को बढ़ता देख पत्नी मोहल्ले में चली गई। जब कुछ देर बाद पत्नी वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा न खुलने पर मोहल्ले वाले दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पत्नी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था । श्रीराम मंदिर में बसंत पंचमी पर धार्मिक आयोजन श्रीराम मंदिर छोटी बाजार में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुल सोनी ने बताया कि प्रातः 11 बजे पूजन एवं हवन हुआ। इसके बाद पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री ने 11 बटुकों का निशुल्क जनेऊ संस्कार कराया गया। दोपहर में श्री बड़ी माता महिला रामायण मंडल ने रामायण पाठ भजन एवं हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम किया जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात्रि 8 बजे श्री विद्यार्थी रामायण मंडल ने भजन एवं रामायण पाठ किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।