Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Feb-2025

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा 11वीं की मुख्य परीक्षा 3 फरवरी से प्रारंभ हो गई है जिसमें परीक्षा का शुभारंभ हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ हुआ। जिले के 255 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में परीक्षा संचालित की जा रही है।जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कक्षा 11वीं में 15753 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं।इसी क्रम में कक्षा 9वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी जिसमें कुल 26638 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 9वीं की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिले के कटंगी अनुविभाग की तिरोड़ी तहसील के पोनिया गांव में एक कृषक परिवार 2 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठा है। उनका आरोप है कि उनकी पैतृक 80 डिसमिल भूमि से खनन लीजधारी ने करोड़ों रुपये का मैंगनीज निकालकर बेच दिया लेकिन इसके बदले उन्हें एक भी रुपया मुआवजा नहीं मिला।अनशनकारी सालिकराम एवं राकेश टेंभरे का कहना है कि पिछले चार वर्षों से वे इस अन्याय के खिलाफ स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहीं से भी उचित न्याय नहीं मिला।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन करने वाले लीजधारी पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हीं को प्रताड़ित करने लगे। इस कारण वे अपनी भूमि पर कृषि करने से वंचित हो गए और उनकी रोज़ी-रोटी छिनने से जीवनयापन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। लांजी थाना अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के मलाजखंड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी के नक्सल सदस्यों द्वारा अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूध्द लगातार अपनी गतिविधियां संचालित करते हुए पुलिस मुखबिर की हत्या करने एवं पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से काफी मात्रा मे नक्सल प्रचार प्रसार सामाग्री एवं विस्फोटक पदार्थ आई ई डी बनाने की सामाग्री का संग्रहण कर जंगल मे विभिन्न स्थानों पर गड़ाकर छुपाकर रखा गया है। जिस पर २ फरवरी को पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बिलालकसा जंगल क्षेत्र में सर्चिंग एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही हेतु हाँक फोर्स एवं बीडीडीएस टीम सर्चिंग पर रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान ग्राम अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र में कुछ जमीन उठी हुई दिखी जो संदेहास्पद होने पर बीडीडीएस टीम व हाँक फोर्स द्वारा चेक करने पर संदिग्ध सामाग्री रखी दिखी । सामग्री जमीन में गड्ढा खोदकर डम्प किये जाने पर थाना लांजी में अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण क्षेत्र मे गहन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। बालाघाट समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने कल्याणी विवाह योजना और पेंशन योजना की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही सभी सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय निकायों में प्रचार कर आवेदन मंगवाए। कल्याणी विधवा विवाह योजना में २ लाख रुपये और कल्याणी पेंशन योजना में ६०० रुपये प्रतिमाह दिए जाते है। किसी जरूरतमंद के लिए यह राशि अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को व्यक्तिगत प्रयास कर आवेदन मंगाने को कहा है। साथ ही टीएल बैठक में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी होने वाली विभिन्न पेंशन योजना के भुगतान असफल हुए है। इस मामलें में परसवाड़ा सीईओ सहित सामाजिक विभाग के समस्त सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। वही टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने समस्त विभागों को पूर्व में फोर्स क्लोज कराई गई सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों पर अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि समाधान ऑनलाईन पुनः शुरू हुई है और इसमें वे शिकायतें उठाई जा रही है जो पूर्व में फोर्स क्लोज हुई है। खासकर हितग्राहीमूलक योजना जिसमें भुगतान होना है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कंटगी एवं वारासिवनी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत जल संरक्षण और संवर्धन के लिऐ जरामोहगांव और अंसेरा के बीच सोमवार को चंदन नदी में लगभग 320 बोरीयों का विशाल बोरी बंधान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। बंधान के पश्चात जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान कटंगी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने कहा कि आज जन अभियान परिषद द्वारा जल के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो पहल की जा रही है यह कार्य समुदायिक सहभागिता के साथ सबके लिए प्रेरणादायक कार्य है। ऐसे छोटे-छोटे बोरी बंधानों से भूमिगत जल स्तर में पानी का संचय होकर रेत के माध्यम से जमीन के नीचे जाकर जल स्तर तो बढ़ेगा ही साथ में मृदा अपर्दन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा