Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Feb-2025

MP में चुनाव की सरगर्मी तेज PM से मिले डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल दिल्ली विधानसभा चुनाव की कल वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार थमने के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में शुमार डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। ब्राह्मण वर्ग के नेताओं में राजेन्द्र शुक्ल का नाम तेजी से चल रहा है। शुक्ल के अलावा पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा गोपाल भार्गव रामेश्वर शर्मा आलोक शर्मा अर्चना चिटनीस आशीष दुबे प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं। वही प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों की रेस में बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल सबसे आगे हैं। हेमंत के नाम पर सीएम डॉ मोहन यादव सहमत हैं। हेमंत के नाम पर संघ भी सहमत है। तीनों राजदारों के सोना-चांदी से लेकर प्रॉपर्टी तक पर एक जैसे जवाब परिवहन विभाग की काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और सहयोगियों चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल की पुलिस रिमांड मंगलवार को पूरी हो रही है। सोमवार को भी इनसे तीन घंटे पूछताछ हुई लेकिन 6 दिन की पूछताछ में लोकायुक्त पुलिस के हाथ लगभग खाली हैं। तीनों ही ऐसे जवाब दे रहे हैं जैसे पहले से ही तैयारी कर रखी हो। लोकायुक्त पुलिस जांच में सहयोग नहीं करने और कई सवालों के जवाब लेने के लिए तीनों की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। नर्मदा जयंती पर नर्मदा लोक की पहली तस्वीर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम में जल्द ही नर्मदा लोक आकार लेना शुरू कर देगा। नर्मदा लोक का काम 150 करोड़ रुपए की लागत से तीन चरणों में किया जाएगा। इसके पहले चरण में 20 करोड़ से कोरी घाट से नर्मदा घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नर्मदापुरम के खर्राघाट से गोंदरी घाट तक 5 किलोमीटर लंबा नर्मदा लोक कॉरिडोर बनेगा। इसकी टेक्निकल स्वीकृति के लिए नगर पालिका ने डीपीआर बनाकर भोपाल भेजी है। स्वीकृति आते ही फरवरी के आखिरी सप्ताह तक टेंडर हो जाएंगे। इसके बाद काम शुरू होगा। कुंभ में एमपी के कितने लोग मरेआंकड़ा जारी करे सरकार प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ में हुई भगदड़ में लोगों की मौत के आंकड़े पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस हादसे को छिपाने की कोशिश की है और केवल 30 मौतों की बात कर रही है जबकि असल में भगदड़ में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पटवारी ने यह भी कहा कि सरकार सच्चाई छिपाकर इस हादसे पर लीपापोती कर रही है। पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मध्यप्रदेश के मृतकों के आंकड़े क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार को यह खुलासा करना चाहिए कि कुंभ मेले में कितने मध्यप्रदेश के लोग मरे हैं। महाकुंभ हादसा; दिग्गी ने संसद में चर्चा कराने दिया नोटिस मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण हुई मौतों को लेकर कांग्रेस सांसद और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में चर्चा की मांग की है। दिग्विजय सिंह । राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन का नोटिस देकर चर्चा की मांग की हैं। पूर्व सीएम बोले कि जानकारी मिली कि छह जगहों पर भगदड़ हुई है सरकार मौतों के सही आंकड़े बताएं रेल बजट में इस बार मध्य प्रदेश को 14745 करोड़ रुपए की राशि रेल बजट में इस बार मध्य प्रदेश को 14745 करोड़ रुपए की राशि मिली है। यह पिछली सरकारों की तुलना में 23% अधिक है। वहीं इंदौर क्षेत्र के प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। रेलवे ने इस बार बजट प्रावधान के साथ ही ओपन बजट पॉलिसी रखी है। जिससे प्रोजेक्ट में काम के अनुसार राशि का आवंटन किया जा सकेगा। देवास में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग देवास-भोपाल बायपास स्थित रसूलपुर में एक स्क्रैप गोदाम में सोमवार रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में रखी लकड़ी और अन्य स्क्रैप सामग्री की वजह से आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। आग की भया को देखते हुए तीन दमकल और एक वाटर लॉरी को तत्काल कार्रवाई में लगाया गया। नगर निगम के कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आईएएस आईएफएस के बाद अब होगी आईपीएस सर्विस मीट दिसम्बर में आईएएस जनवरी में आईएफएस सर्विस मीट के बाद अब फरवरी में आईपीएस अफसरों की सर्विस मीट होगी। 7 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो दिन तक चलने वाली इस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन स्टडी सेशन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अफसरों का ट्रेनिंग प्रोग्राम तय किया गया है। पूछताछ के लिए बैंकिग दस्तावेजों के साथ हाजिर होने को कहा विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की कंपनियों से जुड़ी जमीनों के सौदे जांच के घेरे में हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने इन कंपनियों द्वारा सहारा ग्रुप की जमीन खरीदने की पड़ताल पीई दर्ज करके 11 दिन पहले जांच शुरू की थी। मामले में EOW ने क्रेता और विक्रेता पक्ष के नौ लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसमें मुंबई के तपस कुमार और सीहोरा जबलपुर के रहने वाले अमित मिश्रा भी शामिल हैं। आरोपियों को खरीद फरोख्त की बैंकिंग दस्तावेज सहित अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ ईओडब्ल्यू कार्यालय भोपाल में 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक हाजिर होने की बात नोटिस में लिखी गई है। मध्यप्रदेश में अब दिन गर्म हो गए मध्यप्रदेश में अब दिन गर्म हो गए हैं। सोमवार को सीजन में पहली बार पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया। मंडला और सिवनी सबसे ठंडे रहे। वहीं भोपाल इंदौर-उज्जैन समेत 14 शहरों में पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहा। हालांकि 2 दिन बाद पारे में फिर से गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सुबह और रात में ही ठंड का असर देखने को मिलेगा। 20 फरवरी से यह असर और कम हो जाएगा। इससे पहले सोमवार को ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में कोहरा रहा। मंगलवार को भी कुछ जिलों में कोहरा छाया रहेगा। दूसरी ओर दो दिन में पारे में गिरावट हो सकती है पर सोमवार को कई शहरों में पारा 5 डिग्री तक ऊपर चला गया। ऐसे में गर्मी का एहसास हुआ।