Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Feb-2025

पुष्पा 2 का OTT पर जलवा हॉलीवुड भी हुआ हैरान! अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2: द रूल जब OTT पर आई तो इंटरनेशनल फैन्स का भी रिएक्शन आने लगा। जहां अमेरिकी दर्शकों ने इसके एक्शन सीन्स की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इसे फेक बताया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा – हॉलीवुड भी ऐसा नहीं कर सकता! 🔷 मार्वल का धमाका! फैंटास्टिक फोर का टीजर रिलीज मार्वल एंटरटेनमेंट ने अपनी सुपरहीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें नए सुपरहीरोज की झलक देखने को मिली। वैनेसा किर्बी इनविजिबल वुमन जोसेफ क्विन ह्यूमन टॉर्च और एबन मॉस-बैचराच थिंग के किरदार में नजर आएंगे। फैंस इस टीजर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 🔷 फोटोग्राफर बनीं रणबीर-आलिया की बेटी राहा! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर महज दो साल की उम्र में ही टैलेंट दिखा रही हैं। उनकी मौसी शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसे खुद राहा ने क्लिक किया। सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 49 साल के हुए अभिषेक बच्चन संघर्ष और सफलता की कहानी! बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही वे महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। जहां उनके पिता सुपरस्टार रहे वहीं अभिषेक को अपनी पहचान बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। 🔹 पिता की मदद के लिए छोड़ी पढ़ाई बने प्रोडक्शन बॉय अभिषेक जब अमेरिका के बोस्टन में पढ़ाई कर रहे थे तब अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। उस मुश्किल वक्त में अपने पिता का साथ देने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर भारत वापसी का फैसला किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी फिल्म मेजर साहब में प्रोडक्शन बॉय की जिम्मेदारी दी। बॉलीवुड में आने के लिए अभिषेक ने कभी अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया। वे दो साल तक काम के लिए भटकते रहे लेकिन किसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म नहीं दी। फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू करने से पहले उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म समझौता एक्सप्रेस का ऑफर मिला था लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। बाद में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान डायरेक्टर जे.पी. दत्ता की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी में कास्ट करने का फैसला किया। अभिषेक बच्चन का नाम करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन जया बच्चन चाहती थीं कि शादी के बाद करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दें जिससे करिश्मा की मां बबीता सहमत नहीं थीं। बाद में अभिषेक का नाम रानी मुखर्जी से भी जुड़ा लेकिन जया बच्चन को रानी का बड़बोलापन पसंद नहीं था और उन्होंने अभिषेक को रानी से दूर रहने की सलाह दी। अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी की जो पहले उनकी अच्छी दोस्त थीं। फिल्म उमराव जान के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर 2007 में शादी कर ली। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो सिर्फ मुझसे नहीं बल्कि मेरे परिवार से भी प्यार करे। ऐश्वर्या के अंदर ये सारी खूबियां थीं। अभिषेक बच्चन को गुरु युवा धूम जैसी हिट फिल्मों से पहचान मिली लेकिन फिर उनका करियर ठहराव में चला गया। उन्होंने खुद माना कि मैंने कभी पापा के नाम का सहारा नहीं लिया। उन्होंने मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई बल्कि मैंने उनके लिए फिल्म पा प्रोड्यूस की थी। यह सरनेम (बच्चन) संभालना आसान नहीं है। यह मेरे पिता और दादा जी की कमाई हुई इज्जत है जिसे आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है। हाल के वर्षों में OTT प्लेटफॉर्म ने अभिषेक के करियर को दोबारा संवार दिया। वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज़ में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। इसके लिए उन्हें 2022 में बेस्ट मेल एक्टर का फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड भी मिला।