भारतीय किसान संघ का भोपाल में आज बड़ा प्रदर्शन भारतीय किसान संघ का भोपाल में आज बड़ा प्रदर्शन बिजली और फसल के रेट जैसे कई मुद्दों पर हजारों किसान बुधवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान संघ के बैनर तले ये प्रदर्शन होगा। लिंक रोड नंबर-1 पर पहले धरना फिर अन्नदाता अधिकार रैली और वल्लभ भवन का घेराव किया जाएगा। प्रदेश के अलग अलग जिलों से किसानों का भोपाल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा प्रदेश में किसान राजस्व विभाग के फौती नामांतरण बंटवारा सीमांकन बटांकन नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो गया है। निरंकुश अफसरशाही के खिलाफ प्रदेश का किसान खेतों से निकलकर राजधानी की सड़कों पर 5 फरवरी को अपने अधिकार के लिए अन्नदाता अधिकार रैली और वल्लभ भवन घेराव कार्यक्रम में शामिल होगा। एमपी में ड्रोन इंडस्ट्री पर 30 करोड़ तक सब्सिडी मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने ड्रोन संवर्धन और उपयोग नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इन दोनों पॉलिसियों पर मुहर लगाई गई। इसी महीने की 24-25 तारीख को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इनमें सरकार ने कई सहूलियत और रियायतों का ऐलान किया है। पॉलिसी के मुताबिक ड्रोन इंडस्ट्री के लिए 30 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं मार्केटिंग का खर्च भी एक निश्चित समय सीमा तक सरकार उठाएगी। इसी तरह सेमीकंडक्टर उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए 10 साल तक दो रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराई जाएगी। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियां तेज हो गई भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट GIS शुरू होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए अब तक 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दे दी है। इसे लेकर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 250 एकड़ में डोम अस्थाई कक्ष कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन लगेगी। 5 रजिस्ट्रियों पर साइन करने वाले सहारा के अफसर तलब सहारा समूह के अफसरों और कटनी की विजय राघौगढ़ सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार की कंपनियों से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू हो गई है। मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने सहारा प्राइम सिटी कंपनी के लैंड कोऑर्डिनेटर संतोष जैन से पूछताछ की। भोजपुर रोड स्थित 112 एकड़ जमीन की पांच अलग-अलग रजिस्ट्रियों पर उनके ही दस्तखत हैं। ये रजिस्ट्रियां मेसर्स सिनाप रियल एस्टेट प्रालि. को की गई हैं। ईओडब्ल्यू ने उनसे पूछा कि जमीन बेचने पर मिली रकम किन बैंक खातों से आई और इसे किन-किन बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया? 15 अप्रैल तक डीपीआर तैयार कर ली जाएगी उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र के विकास के लिए आगामी 15 अप्रैल तक डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। भवन अनुज्ञा का कार्य आगामी 15 जून तक कर लिया जाएगा और 25 जून से कार्य प्रारंभ होगा। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में नगर विकास योजना की कार्ययोजना तैयार कर कार्य की शुरुआत जून 2025 से युद्ध स्तर पर की जाएगी। एक साल से अटका भूअर्जन का मामलादो घंटे में निपटा भोपाल में मंगलवार को भूअर्जन के एक मामले को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दो घंटे में ही निपटा दिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग कलेक्टर के पास मुआवजा राशि के संबंध में पहुंचे थे। कलेक्टर ने तुरंत संबंधित अफसरों को तलब किया और 50.40 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर करवा दी। यह मामला बाग मुगालिया निवासी 80 वर्षीय श्याम बोहरे का था। एक साल पहले उन्होंने बोहरे के पक्ष में भूअर्जन और मुआवजा राशि का आदेश जारी किया था। मंगलवार को वे जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे थे। मंगलवार को 2 नए चीता शावकों की किलकारी गूंजी श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को 2 नए चीता शावकों की किलकारी गूंजी है। मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इस तरह कूनो में अब 14 शावकों और 12 वयस्क चीतों के साथ कुल संख्या 26 हो गई है। दो नए मेहमानों के आने के बाद यहां रह रहे दो और चीतों को ओपन एरिया में छोड़ने की तैयारी है। वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो आज बुधवार को कुछ चीतों को छोड़ा जाएगा ताकि वे खुले एरिया में घूम सकें। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चीतों को रिलीज करेंगे। मुख्यमंत्री आज ग्वालियर होते हुए दोपहर 2.10 बजे कूनो पहुंचेंगे। एसडीएम-नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप भिंड में लहार एसडीएम और नायब तहसीलदार के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप हैं। एक डंपर मालिक ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। उसने शिकायती आवेदन में कहा है कि दोनों अधिकारियों ने बीती 25 जनवरी को डस्ट से भरे डंपर पकड़े। फिर इन्हें छोड़ने के लिए बिचौलिए के माध्यम से 4 लाख की रिश्वत ली। डंपर मालिक ने इस शिकायत के साथ नायब तहसीलदार और एसडीएम के नाम से पैसा लेने वाले शख्स का वीडियो भी सौंपा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में 2 दिन से बारिश वाला मौसम मध्यप्रदेश में 2 दिन से बारिश वाला मौसम है। नीमच में बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में आंधी और हल्की बारिश का दौर रहा। बाकी जिलों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।