Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Feb-2025

CM हाउस में काला जादू किया मंदिर में एक भैंस की बलि दी गई राउत बोले- शिंदे ने CM हाउस में काला जादू किया शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब तक CM हाउस वर्षा बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं क्योंकि उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वहां काला जादू कराया है। राउत ने आरोप लगाया कि गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में एक भैंस की बलि दी गई थी और उसके सींग बंगले के लॉन में गाड़ दिए थे ताकि कोई और मुख्यमंत्री न बने। यही वजह है कि फडणवीस कई महीनों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद वहां जाने से बच रहे हैं। राउत के दावों पर फडणवीस ने कहा मैं वर्षा बंगले में तभी शिफ्ट करूंगा जब एकनाथ शिंदे उसे खाली करेंगे। फिलहाल वहां कुछ छोटे-मोटे मरम्मत के काम भी चल रहे हैं। इसके अलावा मेरी बेटी ने अपनी 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के बाद शिफ्ट होने की इच्छा जताई है। यही वजह है कि मैं अभी तक वहां नहीं गया राष्ट्रपति मुर्मू राहुल गांधी और आतिशी ने वोट डाला दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के LG वीके सक्सेना राहुल गांधी विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वोट डाल चुके हैं। दिल्ली में 1.56 करोड़ लोग शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। इसके लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। रविंद्र पुरी बोले- महाकुंभ भगदड़ में साजिश की जांच हो महाकुंभ का आज 24वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 37.48 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 38.66 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा- कुछ माताओं-बहनों ने उन्हें बताया कि कच्छा बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग के लोगों ने मेले को खराब करने की साजिश की इसकी जांच होनी चाहिए जांच बेहद जरूरी है। हरियाणा में 103 अधिकारियों का ट्रांसफ हरियाणा सरकार ने मंगलवार देर रात बड़े पैमाने पर IAS IPS और HCS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद 13 HPS की भी लिस्ट सामने आई है जिनके ट्रांसफर सरकार ने कर दिए हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ब्यूरोक्रेसी में यह बड़ा फेरबदल है। इस लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के IPS पंकज नैन और पावरफुल हो गए हैं। उन्हें प्रमोशन पर CMO का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। महाकुंभ में योगी और भूटान नरेश ने डिजिटल नाव चलाई सीएम योगी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने संगम में डुबकी लगाई। डिजिटल महाकुंभ अनुभूति सेंटर में योगी और भूटान नरेश ने नाव चलाई। योगी और भूटान नरेश मंगलवार सुबह लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई। अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान में दर्शन-पूजन किया। मैं चेतावनी देता हूं हम एक इंच वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 4 फरवरी को लोकसभा में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक के दौरान वक्फ विधेयक का कड़ा विरोध किया. ओवैसी ने मोदी सरकार को मौजूदा स्वरूप में विधेयक पेश करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी. एआईएमआईएम प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि मुस्लिम समुदाय ने विधेयक को उसके वर्तमान स्वरूप में खारिज कर दिया है क्योंकि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 26 और 14 का उल्लंघन करता है जो धार्मिक समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों की गारंटी देता है. ChatGPT और DeepSeek का इस्तेमाल ना करें कर्मचारी... भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी सर्कुलर जारी किया है. फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा कि कई कर्मचारी ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT DeepSeek आदि) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा पर बड़ा खतरा बन सकता है. AI Apps को लेकर जारी सर्कुलर में कहा कि AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल करने को नजर अंदाज करना चाहिए. हालांकि कर्मचारी चाहें तो अपने पर्सनल डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फैसला डेटा और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए दिया गया है. हनुमान की आराधना करते नजर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में आज मतदान हो रहा है. मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है. अवधेश प्रसाद इस वीडियो में भगवान हनुमान और भगवान भोलेनाथ की आराधना करते नजर आ रहे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही विपक्षी सपा और खुद अवधेश प्रसाद के लिए भी साख का सवाल बन गई है. अवधेश प्रसाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें अवधेश प्रसाद पूजा घर में बैठे नजर आ रहे हैं. सांसद के सामने भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. भगवान हनुमान की बड़ी तस्वीर के आसपास अन्य देवी-देवताओं की भी तस्वीरें हैं. अवधेश प्रसाद हाथ में हनुमान चालीसा लिए हुए हैं और हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं. स्वीडन के एजुकेशन सेंटर में गोलीबारी 10 की मौत स्वीडन में व्यस्कों के एक स्कूल में मंगलवार को गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई। हमले में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी है। स्थानीय अखबार स्वीडिश हेराल्ड के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे राजधानी स्टॉकहोम से 200 किमी पश्चिम ओरेब्रो शहर के रिसबर्गस्का स्कूल में गोलीबारी हुई। यह घटना तब हुई जब अधिकांश छात्र स्कूल में मौजूद थे। ट्रम्प बोले- ईरान मेरी हत्या करे तो नेस्तनाबूद कर देना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने सलाहकारों को निर्देश दिया कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया जाए। ट्रम्प का ये बयान मीडिया से बातचीत के दौरान आया। उस वक्त ट्रम्प ईरान पर दबाव डालने से जुड़े आदेश पर साइन कर रहे थे। दरअसल पिछले साल नवंबर में अमेरिकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले ईरान पर ट्रम्प की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया था। इसके मुताबिक सितंबर में ईरानी अधिकारियों ने फरहाद शाकेरी (51) को ट्रम्प की निगरानी करने और उनकी हत्या करने के लिए निर्देश दिए थे।