Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Feb-2025

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। हिमाचल की महिला कबड्डी की टीम ने जब स्वर्ण पदक जीता तो उसके बाद पूरी टीम के साथ प्रबंधन मण्डल ने अपने पारंपरिक डांस से ख़ुशी का इज़हार किया । यह डांस आज चर्चाओं का विषय बन गया । पुरी टीम जिस अन्दाज़ और परंपरागत ढंग से ख़ुशी का इज़हार किया उसने सभी का मन मोह लिया। आपको बता दें हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है। हिमाचल ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में तिसरी बार स्वर्ण पदक जीता है। फ़ाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को हरा कर स्वर्ण पदक जीता है । उत्तराखंड में मौसम मे एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल की माने तो पश्चिम विक्षोप सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। जबकि आज उच्च हिमालय क्षेत्र में 3000 मीटर से ऊपर बर्फबारी हो सकती है। वहीं निचले इलाकों में बिजली चमकने के साथ गर्जना की संभावना है। जबकि देहरादून हरिद्वार पौड़ी टिहरी उधम सिंह नगर और नैनीताल में हल्की बारिश हो सकती है। 5 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा लेकिन 6 फरवरी के बाद मौसम शुष्क रहेगा।+ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सभी जिलों के जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। राजधानी देहरादून में भी जिलाधिकारी के निर्देशन में इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जा रहा है। आपको बताने की मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एक शिकायत पोर्टल की भी शुरुआत की थी और यहां पर आने वाले अभिक्रमण से संबंधित सभी शिकायतों को प्रशासन को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए गए थे। देहरादून के डीएम ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर से ऐसे मामलों को काफी गंभीरता से देख रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। विश्व कर्क रोग दिवस यानी वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य पर राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में कैंसर विभाग द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। इस बीच कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह ने कहा कि इस बार डब्ल्यू.एच.ओ ने कैंसर दिवस पर यूनाइटेड बाय यूनिक की थीम जारी की है जिसके तहत डॉक्टरों के साथ मरीज के रिश्तेदारों को मिलकर मरीज की देखभाल करनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि केवल इलाज से मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नहीं आएगा बल्कि मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है जिसके लिए दून अस्पताल तत्परता से लगा हुआ है। केंद्र के द्वारा पेश किए गए बजट की भाजपा शासित राज्य लगातार सराहना कर रहे हैं। इसी क्रम मे वित्त मंत्री उत्तराखंड ने भी केंद्र की बजट की सराहना करते हुए इसे सर्वस्पर्शी समावेशी संतुलित और ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को मिले लाभ की भी बात करी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में पूर्व से चली आ रही योजनाओं को केंद्र के बजट से गति मिलेगी वहीं गरीब युवा अन्नदाता और नारी के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भी इस दिशा में प्रगति करेगा। जनपद चमोली में गैरसैंण ब्लॉक के आदिबद्री खेती मालसी और थापली गांव मशरूम उत्पादन के लिए मॉडल विलेज बन गए है। राज्य के अन्य जनपदों के किसान भी इससे प्रेरित हो रहे है। नैनीताल अल्मोडा और पौड़ी जिले के 25 किसानों ने चमोली के गैरसैंण ब्लाक में मशरूम उत्पादक गांवों का एक्सपोजर विजिट कर प्रशिक्षण लिया। इस दौरान किसानों ने यहां पर मशरूप उत्पादन के लिए नई तकनीकि से बनाए गए टनल और शैड में मशरूम उत्पादन के तौर तरीके सीखें और यहां पर किसानों से मशरूम उत्पादन की जानकारी ली। उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग को 14 एएनएम मिले हैं। जिनमे से 9 एएनएम को भाजपा विधायक सुरेश चौहान ने नियुक्ति पत्र वितरित किये।इन सभी चयनित एएनएम को जनपद के विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में तैनाती दी गयी है। भाजपा विधायक ने इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया और स्वास्थ्य सेवा के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री की सराहना की।