ख़बर देहरादून से है जहां 38 वें राष्ट्रीय खेलों के बीच विवाद देखने को मिला। जहां पुरुष वर्ग में टेनिस के खिलाड़ी व कोच के बीच आपस में कहासुनी व धक्का मुक्की देखने को मिली। आपको बता दे कि देहरादून में आज राष्ट्रीय खेलों की पुरुष वर्ग में टेनिस प्रतियोगिता चल रही थी इसी दौरान प्वाइंट को लेकर बीच खेल में ही विवाद होने लगा। जहां खिलाड़ियों ओर कोच के बीच में कहासुनी होने लगी मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया। हालांकि बाद में मामले को रेफरी द्वारा बीच बचाव कर सुलझा लिया गया और खेल को दोबारा चालू किया गया। आगामी चार धाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। आज गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप कार्यालय में बैठक की। बैठक में वर्ष 2024 में चली चार धाम यात्रा के दौरान हुई दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य रूप से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन पंजीकरण पार्किंग और उनके ठहरने की व्यवस्था पर गढ़वाल कमिश्नर का फोकस रहा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने ठंड और शीतलहर को बढ़ा दिया था वहीं आज सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में दिन की शुरुवात गुनगुनी धूप के साथ हुई है ज्योतिर्मठ छेत्र के आसपास की श्वेत धवल पहाड़ियां बर्फबारी के बाद अपनी चमक बिखेरती नजर आ रही है वही निचले इलाकों में हुई बारिश काश्तकारी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है बीती 27 जनवरी को प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद अब अन्य प्रदेश भी इसको लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बात करें गुजरात की तो वहां भी यूसीसी को लेकर एक बैठक गठित की गई है जो जल्द ही सरकार को अपने सुझाव देगी। वहीं उत्तराखंड में प्रदेश सरकार भी इससे उत्साहित नजर आ रही है केंद्र के बजट के बाद अब उत्तराखंड में भी बजट की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए आगामी बजट में हर वह प्रावधान किए जाएंगे जो प्रदेश की जनता के अनुरूप हो। जिसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसा होगा जिससे हर वर्ग लाभान्वित और मजबूत हो सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्थानीय लोगों से सुझाव भी लिए किए जा रहे हैं और उन्हीं की भावनाओं के अनुरूप इस बार का उत्तराखंड का बजट भी होगा। आमजन के सुझावों को शामिल करने की भी कोशिश की जा रही है जिससे यह बजट सर्व समाज के हित के अनुरूप हो और लोगों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने धाकड़ अंदाज में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी घुसपैठीयों की बात आती है बांग्लादेशियों की बात आती है आपदा वाले हमेशा उनका समर्थन करते हैं आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेशबिहार और उत्तराखंड के लोगों को अपना नहीं समझते हैं उनको बाहरी समझते हैं इसी प्रकार बांग्लादेश में जब नरसंहार हो रहा था हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे थे माता बहनों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा था उस समय विपक्ष ने एक आवाज भी नहीं उठाई थी अन्यथा यह लोग छोटी-छोटी बातों पर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करते है कभी कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन इन सब मामलों में विपक्ष को पूरी तरीके से सांप सूंघ जाता है।