शिक्षा के मंदिर के समीप तंबाकू बेच रहे 4 दुकानदारों पर ठोंका जुर्माना कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आदेश और निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को तंबाकू विक्रेताओं पर कार्यवाही की है । गठित टीम ने चारों दुकानदारों पर कोटपा अधिनियम विभिन्न धराओं के तहत शैक्षणिक संस्थानों से 100 गज के भीतर तंबाकू बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद भी नियमों के उल्लंघन पाए जाने शहर के मटन मार्केट स्थित शासकीय स्कूल के पास चार दुकानदारों पर एक हजार जुर्माना की कार्यवाही की गई है। साथ ही उन्हें भविष्य में तंबाकू न बेचने की हिदायत दी गई। प्रशासन ने दुकानदारों को अपने लाइसेंस के अनुरूप ही व्यापार करने की हिदायत दी है। दो बाइकों की टक्कर एक युवक की मौत तीन घायल चांद थाना क्षेत्र के पिंडरई कला में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कमलेश इवनाती करण मर्सकोले और दीपक एक ही बाइक पर सवार होकर पचगांव से लौट रहे थे तभी छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे विकास चुटेले की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान साबलेवाड़ी निवासी विकास चुटेले ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवकों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व विधायक मारोतराव खवसे को बैंक कर्मचारियों ने अर्पित श्रद्धांजलि पांढुर्ना के पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या के पूर्व अध्यक्ष मारोतराव खवसे के निधन परबुधवार को बैंक कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने उनके अविस्मरणीय कार्यकाल को याद कर और दो मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि दी। बैंक कर्मियों ने उनके योगदान को सराहते हुए कहा कि वे हमेशा सहकारिता और जनसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनकी स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बता दे कि श्री खवसे लंबी बीमारी के चलते इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। सिमरिया मंदिर में नर्मदा जयंती पर हुआ भव्य आयोजन माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर स्थित माँ नर्मदा मंदिर में विशेष अनुष्ठान संपन्न किए गए । मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि मंदिर के पुजारी छबिशंकर शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कराया गया। माँ नर्मदा के जल से पाद पूजन कर विशेष कलश एवं चुनरी अर्पित की गई। संपूर्ण पूजन आनंद बक्षी ने किया। माँ नर्मदा को लड्डुओं का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। बता दे कि कि पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने माँ नर्मदा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। सांसद ने किए श्री बड़ी माता के दर्शन मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील शहर के हृदय स्थल छोटी बाजार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर का निर्माण कार्य अपने अगले चरण में प्रवेश कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सांसद विवेक बंटी साहू ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उनके साथ महापौर विक्रम अहके अजय सक्सेना सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। सांसद साहू ने मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की ताकि भव्य एवं दिव्य मंदिर का संकल्प पूरा हो सके। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष सोनी कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज मुकुल सोनी अरविंद राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए सांसद बंटी विवेक साहू जिले के परासिया के शिव मंदिर में राज्य स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सांसद बंटी विवेक साहू पहुंचकर मंच पर उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर क्रेडिट सोसाइटी चांदामेटा के अध्यक्ष मार्कण्डेय सूर्यवंशीनगर पालिका के सभापति पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इमाम हुसैन के जन्मदिन पर आजाद चौक पर कटा केक और बंटा लंगर पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली के बेटे हज़रत इमाम हुसैन रज़ी अल्लाह ताला के विलादत के मौके पर शहर में विभिन्न आयोजन किये गए। जिसमे परंपरा अनुसार आजाद चौक में पांच मंजिला केक पर फातिहा और देश-प्रदेश की उन्नति अमन-शांति तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं और लंगर बांटा गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और फैज हासिल किया। जिसमें सैकड़ों समुदाय के लोगों ने सामूहिक दुआएं की..