प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में धमाल हल्दी सेरेमनी में दूल्हे का फटा कुर्ता! बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में बिजी हैं। उनकी हल्दी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान परिवार और दोस्तों ने जमकर मस्ती की। इतना ही नहीं प्रियंका के गानों पर सभी ने जमकर डांस किया और दूल्हे सिद्धार्थ का कुर्ता भी फाड़ दिया गया। शादी के इस जश्न में प्रियंका की बेटी मालती भी खूब एन्जॉय करती नजर आईं। बता दें कि प्रियंका जल्द ही वेब सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ शादी की रस्मों में व्यस्त हैं। 📌 सूरज बड़जात्या ला रहे हैं नया फैमिली शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या अब एक फैमिली शो बड़ा नाम करेंगे लेकर आ रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इस कहानी का विचार उन्हें साल 2000 में आया था लेकिन इसे सही रूप देने में उन्हें दो दशक लग गए। यह शो आम भारतीय परिवारों की भावनाओं को दर्शाएगा।बड़जात्या ने बताया कि वे अपनी कहानियों के लिए हमेशा अपने आसपास के लोगों से प्रेरणा लेते हैं। उनकी फिल्मों हम आपके हैं कौन हम साथ साथ हैं और विवाह ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका नया फैमिली शो कितना पसंद किया जाता है। 📌 65 साल की उम्र में निर्देशक बने बोमन ईरानी बोले- बूढ़ा डायरेक्टर का रिकॉर्ड तोड़ना था बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बोमन ईरानी ने अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। उनकी पहली फिल्म द मेहता बॉयज पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है और इसे प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा।बोमन ईरानी इस फिल्म के निर्माता भी हैं और उन्होंने इसकी कहानी ऑस्कर विजेता लेखक अलेक्जेंडर दिनलारिस जूनियर के साथ मिलकर लिखी है। अपनी नई पारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा मुझे हर चीज के लिए वक्त लगता है। मैंने 65 साल की उम्र में निर्देशन इसलिए शुरू किया क्योंकि मैं सबसे बुजुर्ग डायरेक्टर बनने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता था! 📌 नोरा फतेही का संघर्ष से सफलता तक का सफर एक इवेंट के लिए चार्ज करती हैं 2 करोड़ बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन उनकी सफलता की कहानी आसान नहीं रही। नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 11 साल की थीं तो स्कूल में उन्हें बहुत पतला कहकर चिढ़ाया जाता था और कहा जाता था कि उन्हें डांस नहीं आता। उस समय उन्होंने ठान लिया था कि वह एक दिन सबको गलत साबित करेंगी।बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नोरा को कई संघर्षों से गुजरना पड़ा। शुरुआत में उन्होंने 10 लड़कियों के साथ एक फ्लैट शेयर किया और अंडा-ब्रेड खाकर दिन गुजारे। लेकिन आज वह एक इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘स्नेक’ रिलीज हुआ जिसमें उनके साथ अमेरिका के फेमस सिंगर जेसन डेरुलो भी नजर आए। यह गाना रिलीज के 24 घंटे के अंदर दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है। 📌 कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हुईं हिना खान विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नरगिस दत्त फाउंडेशन ने एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और टीवी स्टार हिना खान ने हिस्सा लिया।इस दौरान हिना खान ने कैंसर को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा जब रिपोर्ट निगेटिव आती है तो जो सुकून मिलता है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन जब रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह कितना मुश्किल होता है यह केवल वही समझ सकते हैं जो इससे गुजरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग जांच को पैसे की बर्बादी समझते हैं लेकिन हकीकत में यह अपनी सेहत को लेकर उठाया गया सबसे बड़ा कदम होता है। इस कार्यक्रम को पूर्व लोकसभा सांसद और समाजसेवी प्रिया दत्त ने आयोजित किया था।