शेयर बाजार में आज गिरावट शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई। सेंसेक्स करीब 250 अंक लुढ़ककर 78000 के स्तर पर आ गया जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 23600 पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 1.26% और रियल्टी सेक्टर में 1.10% की गिरावट दर्ज की गई। मेटल और एफएमसीजी सेक्टर भी आधा फीसदी तक नीचे हैं जबकि फार्मा और आईटी इंडेक्स मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने की कीमतों में तेजी 🟡 सोने की कीमतों में तेजी जारी है। बुधवार को सोने की कीमत 84657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं भारतीय रुपये में भी गिरावट देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे गिरकर 87.37 के स्तर पर आ गया जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात हुई ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन से भारतीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात हुई। इस बैठक में भारत में GPU मॉडल और AI ऐप्स के विकास में सहयोग को लेकर चर्चा हुई। सैम ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण (डेमोक्रेटाइजेशन) के दृष्टिकोण की सराहना की और भारत के साथ सहयोग करने में रुचि दिखाई। AI टूल्स के उपयोग पर प्रतिबंध वित्त मंत्रालय ने चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे AI टूल्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा के लिए इन टूल्स के इस्तेमाल से बचने का निर्देश दिया है। 29 जनवरी को जारी एक एडवाइजरी में कहा गया कि AI टूल्स गोपनीयता के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने भी इसी कारण से डीपसीक पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुपर ऐप SwaRail लॉन्च भारतीय रेलवे ने अपना सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है जो यात्रियों की सभी जरूरतों का एक ही प्लेटफॉर्म पर समाधान देगा। इस ऐप से ट्रेन टिकट बुकिंग PNR स्टेटस फूड ऑर्डर प्लेटफॉर्म टिकट पार्सल बुकिंग जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे उनका सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा।