लड़कियों को छेड़ने पर 2 युवकों के आधे सिर मुंडवाए हरियाणा के नूंह में लड़कियों से छेड़खानी करने पर लोगों ने 2 युवकों की पिटाई की। इसके बाद सबके सामने दोनों के आधे सिर भी मुंडवा दिए। यही नहीं उनके गले में गोबर के उपले डाले गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीयों के डिपोर्टेशन पर कांग्रेस चर्चा चाहती है संसद के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन (बाहर निकालने) पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।अपने नोटिस में टैगोर ने कहा कि 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकालने पर पूरा देश हैरान है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सरकार इस पर चुप क्यों है। भारत ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा क्यों नहीं की। हसीना के पिता के घर तोड़फोड़-आगजनी बांग्लादेश में अवामी लीग के प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले कई शहरों में बुधवार देर रात फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान बंगबंधु के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। उधर खुलना में शेख हसीना के चचेरे भाई शेख सोहेल शेख जेवेल के घरों को दो बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया गया है। इस हिंसा को लेकर शेख हसीना ने कहा कि किसी ढांचे को मिटाया जा सकता है लेकिन इतिहास को नहीं मिटाया जा सकता। IND vs ENG पहला वनडे आज: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। गुरुवार को नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी। इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर मोमेंटम भारतीय टीम के पास हैं। टीम ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा एग्जिट पोल्स: 9 में BJP की सरकार 2 में AAP की सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे इससे पहले 11 एजेंसियों ने एग्जिट पोल्स जारी किए। 9 एग्जिट पोल्स ने BJP जबकि 2 ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया है। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक BJP को 39 AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। US ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध अप्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट किया। अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर पहुंचा। इनमें पंजाब के 30 हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग थे। पहले 205 भारतीयों के अमृतसर पहुंचने की बात कही जा रही थी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने मंदिर के 18 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी कर ली है। इन सभी को TTD के नियमों के खिलाफ जाकर काम करने का दोषी पाया गया है।ट्रस्ट ने सभी 18 कर्मचारियों के सामने दो शर्तें रखी हैं या तो सभी किसी दूसरे सरकारी विभाग में ट्रांसफर ले लें या फिर VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लें। ऐसा मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। मनाली में 7.4CM स्नोफॉल हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी हो रही है। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 4 से 7 बजे तक स्नोफॉल हुआ। यहां 7.4 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिर चुकी है। अटल टनल रोहतांग ताजा हिमापत के बाद वाहनों के लिए बंद कर दी गई है।