Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Feb-2025

इशिका तनेजा ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने 30 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने महाकुंभ 2025 में गंगा स्नान कर आध्यात्म की राह अपनाने की घोषणा की। 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीतने वाली इशिका ने जबलपुर में गुरु दीक्षा लेने के बाद अपने नए सफर की शुरुआत की। विक्की कौशल ने बताया कटरीना से पहली मुलाकात का किस्सा अब तक माना जाता था कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पहली मुलाकात जोया अख्तर के घर हुई थी लेकिन विक्की ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे बैकस्टेज पहली बार मिले थे। विक्की ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि कटरीना उन्हें पहले से जानती हैं लेकिन जब उन्होंने बातचीत की तो वह बेहद प्यारी और सहज लगीं। सैफ अली खान हमला केस में बड़ा खुलासा बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। हमलावर शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट सैफ के घर से लिए गए सैंपल से मैच हो गए हैं। मुंबई पुलिस की फाइनल रिपोर्ट अभी बाकी है लेकिन सैफ के स्टाफ मेंबर्स ने आरोपी को पहचान लिया है। ‘लवयापा’ ने जीता दिल ‘बैडएस रवि कुमार’ से हंसी का धमाका फिल्मों की बात करें तो जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ थिएटर में रिलीज हो गई है। युवाओं को आकर्षित करने वाली इस फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग मिली है। दूसरी ओर हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ को देखने के लिए दर्शकों को दिमाग घर पर रखने की सलाह दी जा रही है। यह फिल्म एक मज़ेदार एंटरटेनर साबित हो सकती है और सोशल मीडिया पर वायरल होने की संभावना है। सोनू सूद पर गिरफ्तारी की तलवार बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब के लुधियाना की अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। एक कथित धोखाधड़ी मामले में पेश न होने के कारण कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वे सोनू सूद को जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें।