भाजपा मंडल अध्यक्ष पर साढ़े चार लाख की रिकवरी संपत्ति होगी कुर्क परासिया तहसीलदार ने पगारा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनीष यादव को 4 लाख 54 हजार 258 रुपये की वसूली के आदेश दिए हैं। उन्हें 10 फरवरी तक राशि जमा करने या अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवधि तक राशि जमा न करने पर प्रशासन ने लोकधन वसूली नियम 1988 के तहत सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही भी चेतावनी दी गई है । बता दे भाजपा नेता मनीष यादव पर ग्राम पंचायत भाजीपानी के सरपंच रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके चलते धारा 40 के तहत उन्हें सरपंच पद से हटाया गया था इसी के साथ पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले भी इस नेता के खिलाफ जिला भाजपा संगठन ने शिकायत भी दर्ज करा चुके है । भाजपा मंडल अध्यक्ष पर साढ़े चार लाख की रिकवरी संपत्ति होगी कुर्क परासिया तहसीलदार ने पगारा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनीष यादव से 4 लाख 54 हजार 258 रुपये की वसूली के आदेश दिए हैं। उन्हें 10 फरवरी तक राशि जमा करने या अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवधि तक राशि जमा न करने पर लोकधन वसूली नियम 1988 के तहत सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही भी चेतावनी दी गई है । बता दे भाजपा नेता मनीष यादव पर ग्राम पंचायत भाजीपानी के सरपंच रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके चलते धारा 40 के तहत उन्हें सरपंच पद से हटाया गया था इसी के साथ पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले भी इस नेता के खिलाफ जिला भाजपा संगठन ने शिकायत भी दर्ज करा चुके है । करोड़ों का गबन अब परासिया लायंस आई हॉस्पिटल होगा नीलाम जिले के परासिया में स्थित लायंस आई हॉस्पिटल को नीलाम होगा। इस को लेकर तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने शुक्रवार को लायंस आई हॉस्पिटल परासिया की अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार अस्पताल प्रबंधन पर 2 करोड़ 04 लाख 06 हजार 818 की बकाया राशि है जिसका भुगतान न करने पर संपत्ति की नीलामी होगी बता दे कि लायंस आई हॉस्पिटल पर फर्जी बिलिंग के जरिए सरकार से 02 करोड़ 76 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले की शिकायत रिंकू रितेश चौरसिया ने पीएम मोदी व अन्य विभागों से की थी। जांच में 76 प्रतिशत फर्जी बिल पाए गए जिसके आधार पर 10 जनवरी को अस्पताल के पदाधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया है । जबकि आरोपी अनिल जैन फरार है जिसके चलते पहले उसकी चल संपत्ति कुर्क की गई थी। पर्यटकों के लिए एक और सौगात तीन और नए होम स्टे का लोकार्पण जिले के ग्राम धूसावानी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और सतपुड़ा सेल्फ संस्था के सहयोग से शुक्रवार को तीन होम स्टे का लोकार्पण किया गया। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने फीता काटकर होम स्टे का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि होम स्टे से पूरे गांव का आर्थिक विकास होगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बता दे कि धूसावानी जिले का सातवां पर्यटन ग्राम बन गया है जहां होम स्टे शुरू हुए हैं। जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से चौरागढ़ महादेव मंदिर का सुंदर दृश्य दिखता है जबकि झरने और ट्रैकिंग पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। गौरतलब हो कि पूरे देश मे छिंदवाड़ा में सबसे अधिक होम स्टे बनाए गए है । इलाज में देरी : अस्पताल में डॉक्टर और परिजनों के बीच हाथापाई देखें वीडियो जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की देर रात मरीज के इलाज के दौरान लेटलतीफी को लेकर नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मरीज के परिजनों और डॉक्टर के बीच जमकर हाथापाई और लाते घूंसे चलने लगें बौखलाए परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वही इस घटना के बाद डॉक्टरों द्वारा विरोध करते हुए काम बंद किये जाने की चेतावनी देने से मामला गरमा गया । सूचना मिलते ही एसडीओपी और थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल डॉक्टर से चर्चा की । पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है । जबकि अन्य कुछ आरोपी अभी फरार है। गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.. बदमाशों का निकाला जुलूस देहात पुलिस ने सोशल मीडिया में रील बनाकर पार्षद को चुनौती देंने वाले चार आरोपियों का शुक्रवार को जुलूस निकाल कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब हो कि 31 जनवरी को वार्ड नं 45 के पार्षद भूरा भावरकर और वार्ड के कुछ लोगो द्वारा विवाद हो गया था। विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुछ लोगो ने पार्षद भूरा की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो में सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ था। जिसके बाद पुलिस कुछ युवकों पर मामला दर्ज किया था। इसी दौरान फरार चल रहे चार आरोपी करण पिन्टू तालिब और अंकित ने देहात थाने के सामने पार्षद को धमकी देते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसी को लेकर पुलिस ने चारों आरोपियों को सबक सिखाते हुए उनका जुलूस निकाला। वही पुलिस के डंडे के सामने बदमाशों कहते हुए नजर आए गुंडागर्दी करना पाप है। पुलिस हमारी बाप है । विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के तृतीय चरण का शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैदान में जमकर प्रदर्शन किया। मोर्चा जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि कर्मचारियों की 51 सूत्रीय मांगों में पदोन्नति पुरानी पेंशन बहाली वेतनमान सुधार और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने जैसी प्रमुख मांगें है । इसी को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। और अब 16 फरवरी को भोपाल में चतुर्थ चरण के आंदोलन में अधिक संख्या में सभी को एकत्र होने के लिए निवेदन किया है । चक्की में गेंहू पिसते वक्त युवक का फंसा हाथ एक उंगली कटी.. मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम महलपुर निवासी सुनील पाठे शुक्रवार को अपनी चक्की में गेंहू पीस रहे थे। इसी दौरान गेंहू की बोरी पलटाते वक्त बोरी में मांजा लगा होने के कारण युवक का हाथ आटा चक्की में फंस गया । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। तत्काल परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक के हाथों की उंगलियों में टांके लगाए गए । जिले के विकास को लेकर सांसद ने गृहमंत्री शाह से की मुलाक़ात सांसद बंटी साहू इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। जहां वह रोजाना ही मोदी सरकार मंत्रियों से मिलकर अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा कर रहे। इसी क्रम में शुक्रवार उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर जिले के विकास को लेकर चर्चा की साथ ही उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती तक 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजन से अवगत कराया श्री शाह ने उनके उल्लेखनीय आयोजन के लिए उनकी प्रंशसा की। नगर निगम का स्वच्छता जागरूकता अभियान जारी नगर पालिक निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत रोजाना ही विभिन्न वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शहर के वार्ड 12 (बसंत कॉलोनी) में हर घर दस्तक अभियान के तहत नागरिकों को कचरा अलग करने और सही निपटान की जानकारी दी गई। वार्ड 11 और 13 में स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान प्लास्टिक मुक्त छिंदवाड़ा की शपथ दिलाई गई। वार्ड 15 में गतिविधि के तहत पुराने कपड़ों का संग्रह कर जरूरतमंदों को वितरित किया गया। नगर निगम ने सभी आमजनों से स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की जिससे शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके।