बालाघाट। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा व पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी 51 सूत्रीय मांगों को लेकर 7 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया। संगठन ने सरकार से जल्द से जल्द मांगें पूरी करने की अपील की।पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। इसलिए चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। तीसरे चरण में धरना दिया गया जबकि चौथे चरण में भोपाल में रैली व आंदोलन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के 36 संगठनों के विभिन्न वर्ग शामिल होंगे।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं कीं तो किसी भी समय अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू की जाएगी। शासकीय कार्यालयों में ताले लगाकर कार्य ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बालाघाट। बालाघाट वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक स्थानीय रेंजर कॉलेज मैदान में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य वन संरक्षक एपीएस सेंगर की प्रमुख उपस्थिति में हुआ।इस टूर्नामेंट में वन विभाग की 9 टीमें शामिल हुई हैं जो लीग मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। मैच 8 ओवर के फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला व समापन 9 फरवरी को होगा। बालाघाट। जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लामता में पहली बारए हिन्दु धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था श्रीमद भागवत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जहां ब्रज बिहारी सरकार के नाम से पहचाने जाने वाले अनिकेत शास्त्री धर्मप्रेमी जनता को श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे और दिव्य दरबार में आधत्मिक तौर से लोगो की समस्याओं की अर्जी से उसका निराकरण करेंगे। जिसको लेकर आयोजकए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। यहां प पू अनिकेत शास्त्री 8 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे और दिव्य दरबार में लगने वाली भक्तों की अर्जियों को सुनेगे। बालाघाट. शहर मु यालय के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित मु यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 7 फरवरी को करीब 888 जोड़ों का उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। सभी वर-वधुओं ने एक-दूजे का जीवन भर साथ निभाने का वचन लेते हुये हाथ थामा। इस स्वर्णिम व ऐतिहासिक पल के हजारों बाराती व जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी साक्षी बने। इस अवसर पर दूल्हों की एक साथ बारात पंवार छात्रावास से बैण्ड व डीजे की मधुर धुनों के साथ निकाली गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बारातियों के साथ नृत्य कर आनंद उठाया। इस आयोजन में शासन की ओर से ४९ हजार रूपये की राशि वधु के खाते में प्रदाय की जाएंगी। आयोजन समिति की ओर से साफा व चुनरी एवं दुपट्टा दिया गया।