अमिताभ की पोस्ट देखकर घबराए फैंस लिखा जाने का समय आ गया अमिताभ की पोस्ट देखकर घबराए फैंस बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे में जब भी अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर बात आती है उनके फैंस चिंतित हो जाते हैं। ऐसे ही हाल ही में जब 82 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर जाने का जिक्र किया तो उनके फैंस घबराकर उनसे सवाल करने लगे। बिग बी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बीती रात करीब 8 बजे एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा था जाने का समय आ गया। इसके साथ उन्होंने कुछ और नहीं लिखा। न उन्होंने ये जिक्र किया कि उन्होंने किस कॉन्टैक्ट्स में पोस्ट की न ही किसी फिल्म या लोकेशन को मेंशन किया।पोस्ट के बाद कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन शायद एक्टिंग करियर से संन्यास लेने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ इस पोस्ट को केबीसी 16 से जोड़कर देख रहे हैं जो कुछ ही समय में खत्म होने वाला है।इस पोस्ट के कुछ समय पहले भी बिग बी ने लिखा था जिंदगी के किसी भी पड़ाव में दर्शक ही जिंदगी हैं। राजस्थान में फिल्म सिटी बनाना मेरा सपना हिंदी फिल्मों के वेटरन फिल्म मेकर के.सी. बोकाडिया काफी समय से फिल्म सिटी बनाने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी के टेंडर के लिए बोली लगाई थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई। भजनलाल शर्मा भी चाहते थे कि राजस्थान में फिल्म सिटी बनाई जाए। उन्होंने के.सी. बोकाडिया के प्रपोजल को मानकर जयपुर में जमीन आवंटित करने की घोषणा भी कर दी। के.सी. बोकाडिया भी जमीन की रजिस्ट्री करने को तैयार थे लेकिन ऐन मौके पर बात बन नहीं पाई। अरेस्ट वारंट जारी होने पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब सोनू सूद ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ किया है कि वो सीधे तौर पर इस केस से इन्वॉल्व नहीं हैं। हाल ही में सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अरेस्ट वारंट निकलने पर सफाई देते हुए लिखा हमें ये साफ करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं। साफ कहूं तो माननीय न्यायालय ने हमें तीसरे पक्ष के संबंधित मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया है जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। एल्विश यादव ने चुम दरांग के नाम को बताया अश्लील बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिग बॉस 18 में नजर आईं चुम दरांग के नाम को लेकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश के इस बयान से यूजर्स भड़क गए। साथ ही उन्होंने यूट्यूबर को अपने शब्दों पर कंट्रोल करने की सलाह भी दी है। दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश वीडियो में चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है? पहली मुलाकात में उन्होंने शिरीष कुंदर को गे समझ लिया कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया है कि पहली मुलाकात में उन्होंने शिरीष कुंदर को गे समझ लिया था। इस वजह से वे शिरीष से बहुत नफरत करती थीं। फिर बाद में दोनों दोस्त बने और शादी कर ली।हाल ही में फराह अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आईं। जब अर्चना ने फराह से शिरीष के साथ पहली मुलाकात का किस्सा पूछा तो उन्होंने कहा ‘मैं उनसे नफरत करती थी। 6 महीने तक मुझे लगा कि वो गे हैं।’इस पर अर्चना ने मजाक में पूछा- तुम अभी भी शिरीष से नफरत करती हो?फराह ने हंसते हुए कहा ‘नहीं अब मुझे उनकी आदत हो गई है। हमें साथ रहते 20 साल हो गए हैं। पहले तो उन्हें गुस्सा आता था। गुस्से में वे चुप हो जाते थे बात नहीं करते थे इससे बहुत तकलीफ होती थी।