₹9000 तक बढ़े चांदी के दाम सोना ₹2613 महंगा होकर ₹84699 के ऑलटाइम-हाई पर मौजूदा कारोबारी हफ्ते यानी सोमवार से शुक्रवार (3 जनवरी से 7 जनवरी) के दौरान सोना-चांदी के दाम में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (31 जनवरी) को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 82086 रुपए था जो अब 2613 रुपए बढ़कर 84699 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान एक किलो चांदी का दाम 1858 रुपए बढ़कर 95391 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले शुक्रवार को ये 93533 रुपए किलो पर थी। गोल्ड ने 7 फरवरी को 84699 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। कॉम्पैक्ट SUV एस्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च JSW-MG इंडिया ने कॉम्पैक्ट SUV एस्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अपडेटेड कार के मिड वैरिएंट शाइन और सिलेक्ट में नए फीचर जोड़े गए हैं। तीसरी तिमाही में 564 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 564 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 376 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का लॉस 50% बढ़ा है। सोमवार को ओपन होगा अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 10 फरवरी (सोमवार) को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 13 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 17 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹1269.35 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए अजाक्स इंजीनियरिंग के मौजूदा निवेशक पूरे ₹1269.35 करोड़ के 20180446 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेच रहे हैं। कंपनी IPO के लिए एक भी नए शेयर इश्यू नहीं कर रही