Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Feb-2025

कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग डेंजर रोड़ आमाघाट के पास ८ फरवरी को दो कारो का आमने सामने से भिंडत हो जाने से दोनो कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नही हुआ है। जानकारी अनुसार शहर मे ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण मार्ग को डायवर्ट करने पर आमाघाट से वाहनो की आवाजाही शुरू की गई। इस दौरान ८ फरवरी को भटेरा से भीकम मोहारे अपने परिवार के साथ एक कार से भगवान हनुमान के दर्शन करने जा रहे थे। जबकि मानेगांव निवासी अजय देशमुख और उसका दोस्त शराब पीकर अपनी कार से घर लौट रहे थे। डेंजर रोड पर जब दोनों वाहन आमाघाट के पास पहुंचे तो अजय देशमुख ने भीकम मोहारे की कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आईलेकिन दोनों वाहनों को नुकसान हुआ। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी चालक तथा उसके दोस्त को थाने ले गई हालांकि इस समय तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। कोतवाली पुलिस ने राइस मिलर्स की शिकायत पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से एक चौपहिया वाहन जब्त किया है। इस वाहन में मप्र शासन लिखी हुई पट्टी भी मिली है। इस संबध में राइस मिलर्स अंकित अग्रवाल ने बताया कि गर्रा स्थित केंद्रीय वेयर हाउस के समीप खड़े ट्रकों से अज्ञात चोरों ने करीब तीन सौ क्विंटल चावल की चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। अन्य चोरों की और तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के करीब १ सैकड़ा मिलर्स कस्टम मिलिंग का कार्य कर रहे हैं। इधर पुलिस ने फिलहाल इस मामले में चोरों के नामों का खुलासा नहीं किया है। मामले को जांच में लिया है। दिल्ली में भाजपा को २७ वर्ष बाद चुनाव में मिली एकतरफा जीत पर पूरे देश में ााजपाईयों में खुशी व जश्न का माहौल है। जिला मु यालय में भी ााजपाईयों द्वारा जीत का जश्न मनाया गया और जिला ााजपा कार्यालय से युवाओं द्वारा भव्य बाईक रैली निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस भाजपा कार्यालय में पहुंच संपन्न हुई। जीत की इस खुशी में भाजपा कार्यालय में ााजपाईयों द्वारा एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी गई और भव्य आतिशबाजी ाी की गई। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने चर्चा में बताया कि दिल्ली की ये जीत ऐतिहासिक है और ये जीत मोदी के पूरे देश में किये जा रहे विकास कार्यो की और दिल्ली की जनता की जीत है। जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में कक्षा ९ में प्रवेश के लिये शनिवार को हजारों विद्यार्थियों ने पर्चा हल किया। परीक्षा के लिये जिले के वारासिवनी में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा सुबह ११.१५ से १.४५ बजे तक संचालित हुई। परीक्षार्थियों को सुबह १०.३० बजे से परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ लगने लगी थी। परीक्षा में शामिल होने जिले के सभी विकासखंडों से विद्यार्थी पहुंचे थे। नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को नगर का पुन: निरीक्षण कर योजना में शामिल करने के लिए आंकलन किया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को उन्होंने जिला समिति के साथ प्रारंभिक प्रस्ताव पर बैठक कर सोमवार तक पुन: संसोधित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शनिवार को उन्होंने फिर एक बार उन सडक़ों का अवलोकन करने के लिए निकले जो सडक़े शुक्रवार तक प्रस्ताव में शामिल थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संविधान चौक से सरेखा तक कि सडक़ को भी पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल करने के निर्देश दिए है। संविधान चौक से सरेखा तक करीब ९०० मीटर की रोड़ को शामिल कर नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत अतरी में १५ वे वित आयोग के टाइट फंड के ४.८५ लाख रुपए की लागत से १०० मीटर लंबाई क्षेत्र में सडक़ के किनारे एवं तालाब से लगकर बाल उद्यान का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे बैठक व्यवस्था के लिए सीमेंट के कुर्सी एवं रौनक के लिए घास लगाया गया है एजिससे ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल देखा गया एवं अतरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी पंचायत के इस बाल उद्यान कार्य की सराहना कर अच्छा शांति वातावरण महसूस किए ।