Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Feb-2025

दिल्ली की जीत के जश्न में डूबी जिला भाजपा में फिर नजर आई गुटबाजी शनिवार को हुए जारी दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा ने 27 वर्षो का सूखा ख़त्म कर पूर्ण बहुमत लाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है । जिसको लेकर पूरे देश में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने तरीके से जीत का जश्न मना रहे है । इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में दिल्ली की जीत का जश्न मनाया गया। लेकिन इस जश्न में जिला भाजपा में चल रही गुटबाजी एक बार फिर नजर आई है। दरअसल दिल्ली में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत होने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में सभी सीनियर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। लेकिन इन जश्न के कुछ समय बाद ही भाजपा के दूसरे गुट ने परासिया रोड सांसद कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाने लगे । इन दो स्थान पर अलग अलग जीत की जश्न मनाने के बाद एक बार फिर पुनः भाजपा की गुटबाजी नजर आई है। बकरी चराने जंगल गए चरवाहा पर जंगली सुअर ने किया हमलाउपचार जारी बिछुआ रेंज के ग्राम कान्हां सागर थोठा माल में जंगल मे बकरी चराने गए चरवाहे पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जिससे चरवाहा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। डिप्टी रेंजर सुखराम उईके ने बताया कि शुक्रवार शाम के वक्त चरवाहा रामलाल परतेती अपनी बकरी चराने जंगल गया था। इसी दौरान अचानक ही जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। बुज़ुर्ग कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को देखा तो वह गम्भीर रूप से तड़प रहा था। तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन अमले और परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को बिछुआ अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है। इस हमले से बुजुर्ग के हाथों उंगली और पीठ में ज्यादा जख्मी हो गए। कोठे में बैल को बांधते वक्त बैल ने बज़ुर्ग महिला पर किया हमला उपचार जारी उमरेठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गवारा में शुक्रवार को शाम के वक्त घर के समीप बने कोठे में बैल को बांधते वक्त अचानक बैल वित्रलित होकर बज़ुर्ग महिला कमला नागवंशी पर हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। बुर्जुग महिला को बहु पार्वती नागवंशी ने बताया कि जैसे ही मेरी सास बैल को बांधने के लिए कोठे में पहुंची वैसे ही बैल ने उनको पटक दिया। तत्काल उन्हें परासिया सिविल अस्पताल में ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्तपताल रिफ़र कर दिया गया है । जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक घायल बुजुर्ग की हालत अभी स्थिर है। हालांकि बज़ुर्ग की जांघों में ज्यादा चोंटे आई है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत: सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत की बधाई दी है। चुनाव परिणाम आने के बाद शनिवार शाम जारी संदेश में सांसद ने कहा कि दिल्ली की प्रचंड जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है। दिल्ली की अमित शाह जी कुशल रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बेहतर सांगठनिक कार्ययोजना की जीत है। इस जीत ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम परिलक्षित है। साथ ही उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले सत्ताईस सालों से अवरूद्ध विकास के रास्ते खुलेंगे। अब दिल्ली प्रगति और तरक्की के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। भूख हड़ताल में शामिल महिलाओं की बिगड़ी तबीयत प्रशासन मौन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी और सुजाता महिला संघ द्वारा चल रही भूख हड़ताल के दौरान शनिवार को दो महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिनमे सुनीता निकोसे और सरोज गोलाईत की तबीयत खराब होने के बाद तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इस बीच भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कलेक्ट्रेट मैदान पर जारी हड़ताल स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और उन्हें समझाइश दी। प्रशासन की उदासीनता के बावजूद भाजपा जिला अध्यक्ष के समझाइश के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। हालांकि आंदोलनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे। वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने किया रक्तदान मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला युवा इकाई द्वारा शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रद्धेय नारायण प्रसाद गुप्ता की पुण्यस्मृति के अवसर पर संकल्प दिवस के रूप में किया गया। शिविर में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और रक्तदान किया। पी.जी.कॉलेज में ज्ञान पर ध्यान केंद्रित युवा शक्ति मिशन पर व्याख्यान का आयोजन पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में शनिवार को शासन के निर्देश पर प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा के मार्गदर्शन में विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। साथ ही युवा शक्ति मिशन पर आधारित वीडियो दिखाया गया । इस युवा मिशन का लक्ष्य गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए युवा शक्ति मिशन चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत युवाओं से संवाद करना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर सामर्थ्य बढ़ाना और समृद्धि की दिशा में निरंतर अग्रसर होना इसका लक्ष्य है । उन्होंने आगे कहा कि मिशन के के मुख्य स्तंभ है संवाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उद्यमिता और रोजगार सामाजिक पहल व अनुश्रवण। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दो वीडियो भी इस अवसर पर दिखाए गए । डिप्टी कलेक्टर श्री पटेल ने किया जिला जेल का निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर एवं जेल प्रभारी राहुल कुमार पटेल द्वारा शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में क़ैदियों के स्वास्थ्य खाद्यान्न बैरक पाठशाला जेल उद्योग एवं अन्य सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे एवं सहायक जेल अधीक्षक गियांशु भारतीय उपस्थित थे।