शादी में घुसा तेंदुआ दूल्हा-दुल्हन भागे कैमरामैन सीढ़ियों से कूदा; बाराती कारों में छिपे रहे शादी में घुसा तेंदुआ दूल्हा-दुल्हन भागे लखनऊ में शादी में घुसा तेंदुआ दूल्हा-दुल्हन भागे लखनऊ में बुधवार रात एक शादी में अचानक तेंदुआ घुस गया। उसे देखते ही मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर कार में जाकर बैठ गए। शादी में तेंदुए की एंट्री की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम मैरिज हॉल पहुंच गई। बाहर से भीड़ को हटाया। पुलिस ने तुरंत ड्रोन मंगाया। मैरिज हॉल के ऊपर ड्रोन उड़ाया तो छत पर तेंदुआ नजर आया। बड़ी मुश्किल से वन विभाग की टीम तेंदुए को मैरिज हॉल से पकड़ पाई। घटना हरदोई रोड पर बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम.एम. लॉन का है। पाकिस्तान ने फायरिंग की:भारतीय सेना ने जवाब दिया जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को पाकिस्तान सैनिकों ने गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के अनुसार पाक सेना के कई सैनिक हताहत हुए हैं। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने इस जानकारी की न तो पुष्टि की और नहीं खंडन किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शहीद सैनिकों को अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट बोला- फ्रीबीज का ऐलान गलत सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के दौरान फ्रीबीज यानी मुफ्त की योजनाओं के ऐलान पर सख्त टिप्पणी की। कहा लोग काम करना नहीं चाहते क्योंकि आप उन्हें मुफ्त राशन दे रहे हैं। कोर्ट ने ये टिप्पणी शहरी इलाकों में बेघर लोगों को आसरा दिए जाने की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। साथ ही केंद्र से पूछा कि क्या आप फ्रीबीज लागू करके परजीवियों की जमात नहीं खड़ी कर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट को फटकार लगाई सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को फटकार लगाई। तलाक के मामले में हाईकोर्ट ने महिला के लिए नाजायज पत्नी और वफादार मालकिन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। जस्टिस अभय एस ओका जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा- ऐसे शब्द महिला विरोधी हैं और इनका प्रयोग महिला के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। बेंच ने कहा इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल संविधान के लोकाचार और आदर्शों के खिलाफ हैं। मोदी 2 दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचकर PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने कल ही तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (खुफिया निदेशक) के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने लिखा- मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-अमेरिका के बेहतर रिश्तों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की जिसकी वे हमेशा से समर्थक रही हैं। दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली कार्यालय केशव कुंज की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। नया कंस्ट्रक्शन 2018 में शुरू हुआ था जो 8 साल बाद पूरा होने को है। गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने इसे डिजाइन किया है। बिल्डिंग को मॉडर्न और ओल्ड दोनों की तरह का लुक दिया गया है। माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। माघी पूर्णिमा के दिन कल्पवास भी खत्म हुआ। करीब 10 लाख कल्पवासी कुंभ नगरी से विदा हुए। 13 जनवरी से अब तक कुंभ में 48.25 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। जूनियर्स के कपड़े उतारे प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग मामले में 5 स्टूडेंट्स गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने 3 स्टूडेंट के कपड़े उतारे थे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया था। जूनियर्स को कंपास और नुकीली चीजों से घायल किया। फिर जख्म पर लोशन लगाया ताकि दर्द और बढ़े। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया। जम्मू-कश्मीर में कोल्ड वेव चल रही जम्मू-कश्मीर में कोल्ड वेव चल रही है। बुधवार को राज्य के कई इलाकों का पारा शून्य से नीचे रहा। इनमें सोनमर्ग -11.0°C पहलगाम -3.1°C गुलमर्ग 7.0°C द्रास -17.5°C कारगिल -7.3°C और लेह -6.1°C रहा। पहाड़ी इलाकों में ठंड की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई। ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात जंग रोकने के लिए जल्द चर्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर जंग खत्म करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प की पुतिन से लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। दोनों नेता एक-दूसरे के देशों का दौरा करने पर सहमत हुए। ट्रम्प ने X पोस्ट में कहा- हमने अपनी टीमों के बीच तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए भी सहमति व्यक्त की है।