व्यापार
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार छठवें दिन गिरावट देखी गई जिससे निवेशकों को 24 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शुक्रवार को भी भारी गिरावट की आशंका जताई जा रही है। निफ्टी 23200 का स्तर तोड़ चुका है और 22800 तक गिरने की संभावना बढ़ गई है। रुपये की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है जिसके चलते RBI ने 2.50 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग सिस्टम में डाले। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली ग्लोबल ट्रेड वार और अमेरिकी चेतावनियों से बाजार पर दबाव बढ़ा है। बैंकों में 2 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी कमी दर्ज की गई है। निवेशकों की नजर अब RBI के अगले कदम और बाजार में सुधार की संभावनाओं पर टिकी है।