Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
14-Feb-2025

महामंडलेश्वर बनी रहेंगी ममता कुलकर्णी इस्तीफा हुआ नामंजूर हाल ही में ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह महामंडलेश्वर पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि 2 दिन पहले मेरे गुरु आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Laxmi Narayan Tripathi) पर कुछ लोगों ने गलत आरोप लगाए थे. छावा ने एडवांस बुकिंग में कमाए 13 करोड़ एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को वैलेंटाइन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 13 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ यह कह सकते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहेगी. चलिए हम आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती है Zoya Akhtar मैं बहुत खराब एक्टर हूं जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कगती (Reema Kagti) की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इन दोनों ने बॉलीवुड को काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं. यह जोड़ी फिर से दर्शकों के बीच में आ रही है. बता दें बीते दिनों सुपरवाइज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) का टीजर रिलीज हुआ. इस मौके पर इन दोनों के साथ फिल्म की कास्ट भी शामिल हुई. वहीं जोया रीमा और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं भद्दे कमेंट्स के मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ कई जगह केस दर्ज कराए गए हैं. महिला आयोग ने भी अलाहबादिया समय रैना और अन्य को समन भेजा है. वहीं एमपी के मिनी बॉम्बे कहलाने वाले इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है. World Radio Day 2025: लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है रेडियो हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियाे दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है. चाहे घर हो यात्रा हो अथवा कोई अन्य स्थान हो रेडियो (Radio) लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग बना रहता है. लोगों को आपस में जोड़ने का यह एक अद्भुत माध्यम है. रेडियो सकारात्मकता साझा करने के साथ-साथ उन लोगों को पहचानने का एक बड़ा माध्यम हो सकता है जो दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने में सबसे आगे हैं. रेडियो द्वारा श्रोताओं को अपने कार्यस्थल से लेकर विश्व के किसी भी हिस्से में घट रही घटनाओं और हो रहे परिवर्तनों की जानकारी रखने का त्वरित अवसर प्राप्त होता है. पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात कार्यक्रम से भी रेडियो को नई पहचान मिली है.