Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
15-Feb-2025

महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग करेगा रणवीर अलाहबादिया विवाद की जांच यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में दिए गए विवादित बयान की जांच अब महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग करेगा। संस्कृति मंत्री आशीष शेलार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रालय को शो में आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट की शिकायतें मिली थीं। मंत्री कार्यालय ने कहा कि कुछ शो बिना अनुमति के आयोजित किए जा रहे हैं और दर्शकों को टिकट देकर गुमराह किया जा रहा है। इसी बीच मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं लेकिन वह बंद मिला। रणवीर को 13 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वो नहीं आए। अब दूसरा समन जारी कर 14 फरवरी को पेश होने को कहा गया है। 2️⃣ अपूर्वा मखीजा को आईफा अवॉर्ड्स से बाहर किया गया राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के प्रचार में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को शो से बाहर कर दिया गया है। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लील टिप्पणी के बाद राजपूत करणी सेना ने विरोध दर्ज कराया और धमकी दी कि अगर अपूर्वा को नहीं हटाया गया तो वे शो का बहिष्कार करेंगे। आईफा आयोजकों ने कहा कि वे किसी भी तरह की अभद्रता को बढ़ावा नहीं देते। अपूर्वा अब आधिकारिक प्रचारकों की सूची से हटा दी गई हैं। 3️⃣ इंडियाज गॉट लैटेंट का अनुभव रघु राम ने बताया खास रोडीज फेम रघु राम ने शो इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल होने के अनुभव को खास बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार बिना किसी रोक-टोक के खुलकर बोलने का मौका मिला। रघु ने एक यूट्यूब चैनल को बताया कि शो में माहौल पूरी तरह खुला था और हर कोई मजे ले रहा था। उन्होंने कहा मैं हास्य कलाकार नहीं हूँ लेकिन लेटेंट में बोलने की पूरी आज़ादी मिली। बता दें कि यह शो अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में रहा और इसके कई एपिसोड हटा दिए गए थे। 4️⃣ ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। वैलेंटाइन डे पर भेजे गए लेटर में सुकेश ने लिखा मैं अगले जन्म में तुम्हारा दिल बनकर धड़कना चाहता हूँ। उसने दावा किया कि जेट का नाम जैकलीन के नाम के अक्षरों (JF) पर रखा गया है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी जैकलीन के जन्म माह से लिया गया है। बता दें कि जैकलीन का नाम इस केस में जांच एजेंसियों की रडार पर रह चुका है। 5️⃣ मनाली में कंगना रनोट का द माउंटेन स्टोरी कैफे लॉन्च हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने वेलेंटाइन डे के मौके पर मनाली में अपने नए कैफे द माउंटेन स्टोरी का शुभारंभ किया। कंगना ने कहा कि वह हमेशा चाहती थीं कि मनाली में अमेरिका जैसा बर्गर और इटली जैसी पिज्जा क्वालिटी उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि वेज थाली ₹680 और नॉनवेज थाली ₹850 में मिलेगी। उद्घाटन से पहले कंगना ने कार्तिक स्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और बाद में कैफे में ग्राहकों से भी बातचीत की।