Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Feb-2025

इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोना जो 8 फरवरी को ₹84699 प्रति 10 ग्राम था वो अब 15 फरवरी को ₹85998 तक पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में ₹1299 की बढ़त हुई है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल देखा गया। यह ₹95391 प्रति किलो से ₹97953 तक पहुंच गई यानी ₹2562 की वृद्धि। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी के चलते कीमतों में यह तेजी आई है। 2️⃣ नए इनकम टैक्स बिल के लिए 31 सदस्यीय समिति गठित लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को नए इनकम टैक्स बिल की समीक्षा के लिए 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का गठन किया है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में महुआ मोइत्रा सुप्रिया सुले नवीन जिंदल और निशिकांत दुबे जैसे प्रमुख सांसद शामिल हैं। इस समिति को आगामी मानसून सत्र की शुरुआत से पहले अपनी सिफारिशें देनी होंगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार बिल में जरूरी बदलाव करेगी और फिर इसे संसद में पेश किया जाएगा। 3️⃣ 17 साल बाद मुनाफे में लौटी BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹262 करोड़ का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा 17 साल बाद आया है क्योंकि कंपनी आखिरी बार 2007 में किसी तिमाही में मुनाफे में थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उपलब्धि की जानकारी दी और बताया कि BSNL की मोबिलिटी सर्विस का रेवेन्यू 15% फाइबर-टू-द-होम (FTTH) रेवेन्यू 18% और लीज्ड लाइन सर्विस रेवेन्यू 14% बढ़ा है। सिंधिया ने कहा कि सरकार की सुधार नीतियों और 4G रोलआउट योजनाओं के कारण यह सफलता संभव हो पाई है। अगले कुछ वर्षों में BSNL 5G सेवाओं की शुरुआत भी कर सकती है। 4️⃣ जियो हॉटस्टार: ओटीटी प्लेटफॉर्म का नया चेहरा जियो स्टार ने अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की लॉन्चिंग की है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब दर्शक दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट एक ही जगह पर देख सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज फिल्में लाइव स्पोर्ट्स और बच्चों के शोज के लिए नई कैटेगरी पेश की गई हैं। जियो हॉटस्टार ने तीन महीने और एक साल की सब्सक्रिप्शन योजनाएं भी लॉन्च की हैं जिनमें किफायती प्लान्स की सुविधा दी गई है। 5️⃣ भारतीय स्टॉक मार्केट की वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर से नीचे भारतीय स्टॉक मार्केट की कुल वैल्यूएशन आज ₹4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आ गई। कारोबार के दौरान यह 3.98 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गई थी। इसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और रुपए की कमजोरी बताया जा रहा है। हालांकि दिन के अंत में बाजार में रिकवरी देखी गई और यह फिर से ₹4 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को पार कर गया। बता दें कि दिसंबर 2023 में यह ₹5.14 ट्रिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर था। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।